Libaspur flyover accident: मृतकों की पहचान सुमित (27), मोहित (26) और अनुराग (23) के रूप में हुई है. सभी नांगलोई के निवासी थे. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
Libaspur flyover accident: दिल्ली में लिबासपुर फ्लाईओवर पर भीषण हादसा हो गया. युवकों की बाइक बैरियर से टकरा गई, जिससे दो चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. ये लोग हरियाणा के मुरथल से खाना खाकर लौट रहे थे. पुलिस ने बताया कि उन्हें बाहरी उत्तरी दिल्ली में हुए हादसे की सूचना मंगलवार रात करीब 1.33 बजे मिली. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और एक क्षतिग्रस्त रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल के पास तीन लोगों को बेहोश पड़ा पाया. मृतकों की पहचान सुमित (27), मोहित (26) और अनुराग (23) के रूप में हुई है. सभी नांगलोई के निवासी थे. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को प्रारंभिक जांच से पता चला कि सभी मृतक हरियाणा के मुरथल से रात का खाना खाकर लौट रहे थे. इस दौरान उनकी तेज रफ्तार बुलेट फ्लाईओवर पर लगे बैरियर से टकरा गई. दुर्घटना के समय तीनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था.
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस कर रही जांच
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) हरेश्वर स्वामी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (तेज गति से वाहन चलाना) और 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है कि क्या बैरियर पर रिफ्लेक्टर या चेतावनी संकेतक न लगे रहने से हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों का भी पता लगाने के प्रयास किए गए, लेकिन कोई नहीं मिला. पुलिस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है. जांच से जुड़े एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कुछ मरम्मत कार्य के कारण सड़क पर अवरोधक लगाए गए थे. पुलिस यह भी जांच करेगी कि क्या सवार और पीछे बैठी सवारियों ने शराब पी रखी थी.
बैरियरों पर रिफ्लेक्टर लगना शुरू
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि व्यस्त मार्गों पर अक्सर बिना रिफ्लेक्टर टेप, खतरे के निशान या यहां तक कि उचित प्रकाश व्यवस्था के भी ये कंक्रीट के ब्लॉक अचानक बाहर निकले हुए पाए जा सकते हैं. कोहरे की स्थिति में जब दृश्यता 50 मीटर से कम हो जाती है, तो वे लगभग अदृश्य हो जाते हैं, जिससे भीषण दुर्घटनाएं होती हैं. अधिकारी ने कहा कि यातायात पुलिस इन अवरोधकों को बनाए रखने की कोशिश करती है. लेकिन कई यात्री सड़क पार करने के लिए इन्हें हटा देते हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि बिना रिफ्लेक्टिव मार्किंग वाले ऐसे बैरियर, जो ठीक से नहीं लगाए गए हैं, वाहन चालकों को दिखते नहीं हैं, खासकर रात में या कोहरे के दौरान. इस बीच दिल्ली यातायात पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्होंने बैरियरों पर रिफ्लेक्टर लगाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः कोयला लदी मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले, सैकड़ों यात्री फंस
