Home Latest News & Updates ओडिशा नुआपाड़ा उपचुनाव: नामांकन पत्रों की जांच में बसपा समेत पांच उम्मीदवार बाहर, 14 का मुकाबला

ओडिशा नुआपाड़ा उपचुनाव: नामांकन पत्रों की जांच में बसपा समेत पांच उम्मीदवार बाहर, 14 का मुकाबला

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
EVM

Odisha Nuapada by-election: ओडिशा के नुआपाड़ा में 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों के नामांकन पत्र तकनीकी त्रुटियों के कारण जांच के दौरान खारिज कर दिए गए.

Odisha Nuapada by-election: ओडिशा के नुआपाड़ा में 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों के नामांकन पत्र तकनीकी त्रुटियों के कारण जांच के दौरान खारिज कर दिए गए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने गुरुवार को बताया कि उपचुनाव के लिए कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे. जिनमें आठ राजनीतिक दलों से थे और 11 निर्दलीय. हालांकि, बुधवार को जांच के दौरान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार राजाराम साहू, राष्ट्रीय परिवर्तन दल के सीताराम बेहरा और तीन निर्दलीय उम्मीदवारों कमल कुमार छत्रिया, पुरुषोत्तम बेहरा और भुजबल अदाबंग के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए. अब मैदान में 14 उम्मीदवार रह गए हैं.नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है.

भाजपा, बीजद और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला

सीईओ कार्यालय के अनुसार, जय ढोलकिया (भाजपा), स्नेहांगिनी छुरिया (बीजद), घासीराम माझी (कांग्रेस), रमाकांत हाटी (समाजवादी पार्टी), हेमंत टांडी (बहुजन मुक्ति पार्टी), सुकधर दंडसेना (ओडिशा जनता दल) और आठ निर्दलीय उम्मीदवारों आश्रय महानंद, चक्रंत जेना, भुवनलाल साहू, लोचन माझी, किशोर कुमार बाग, भक्तबंधु धरुआ, नीता बाग और लक्ष्मीकांता टांडी के नामांकन वैध पाए गए. उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा, विपक्षी बीजद और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है, जिनमें से सभी ने पहले ही अपने उम्मीदवारों के लिए गहन अभियान शुरू कर दिया है. चुनाव राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह 2024 के चुनाव में भाजपा की जीत के बाद मुख्यमंत्री मोहन माझी के लिए पहली चुनावी परीक्षा होगी. उपचुनाव बीजद के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जिसने 24 साल बाद सत्ता खो दी, भले ही उसने 2024 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की तुलना में अधिक वोट शेयर हासिल किया हो. बीजद को 40.22 प्रतिशत वोट मिले, जबकि भाजपा को 40.07 प्रतिशत तथा कांग्रेस को लगभग 13 प्रतिशत वोट मिले.

जय ढोलकिया के आने से मुकाबला हुआ रोचक

बीजद के संभावित उम्मीदवार दिवंगत मौजूदा विधायक राजेंद्र ढोलकिया के पुत्र जय ढोलकिया के भाजपा में शामिल होने और उसके उम्मीदवार बनने के बाद मुकाबला और दिलचस्प हो गया. ढोलकिया के दलबदल के बाद बीजद ने अपनी महिला शाखा की अध्यक्ष और पड़ोसी बरगढ़ जिले की पूर्व मंत्री स्नेहांगिनी छुरिया को मैदान में उतारा. ओडिशा में भक्त चरण दास के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने आदिवासी नेता घासीराम माझी को उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने 2024 के आम चुनावों में नुआपाड़ा में दूसरे सबसे ज्यादा वोट हासिल किए थे. 2024 के विधानसभा चुनावों में ढोलकिया ने चौथी बार नुआपाड़ा सीट जीती थी, जिसमें 61,822 वोट हासिल किए थे. कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार और तत्कालीन ओपीसीसी अध्यक्ष शरत पटनायक को 15,501 वोट मिले, जबकि भाजपा के अभिनंदन पांडा 40,814 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ेंः महागठबंधन के पोस्टर से ‘वरिष्ठ नेताओं’ का चेहरा गायब, फिर छिड़ा विवाद; अशोक गहलोत पहुंचे पटना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?