Home राज्यBihar महागठबंधन के पोस्टर से ‘वरिष्ठ नेताओं’ का चेहरा गायब, फिर छिड़ा विवाद; अशोक गहलोत पहुंचे पटना

महागठबंधन के पोस्टर से ‘वरिष्ठ नेताओं’ का चेहरा गायब, फिर छिड़ा विवाद; अशोक गहलोत पहुंचे पटना

by Sachin Kumar
0 comment

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले महागठबंधन के बीच कई तरह के विवाद सामने आ रहे हैं. इसी बीच गठबंधन के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सभी विवादों को सुलझा लिया जाएगा.

Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही राजनीतिक दलों ने चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. आरोप-प्रत्यारोप के साथ विवाद होने भी शुरू हो गया है. सबसे पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर देरी के दौरान कई असहमतियां सामने आ रही थी और अब एक पोस्टर को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. पटना में गुरुवार को महागठबंधन की सामूहिक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन स्थल पर लगे एक बैनर से I.N.D.I.A. ब्लॉक के शीर्ष नेताओं की तस्वीरें गायब थी, जिसको ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया है और बैनर की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस बैनर में RJD नेता तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी है.

NDA को टक्कर देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस

महागठबंधन की तरफ से गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार की राजधानी पटना में आयोजित होने वाली है और उसकी तैयारी तेजी से चल रही है. विधानसभा चुनावों के लिए I.N.D.I.A. ब्लॉक के घटकों के बीच सीट बंटवारे पर चल रहे गतिरोध को ध्यान में रखकर ये प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है. वहीं, कई दिनों की तकरार के बाद कई निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस और RJD ने एक-दूसरे के खिलाफ 11 उम्मीदवार खड़े किए हैं. इसी बीच दोनों दलों ने आपसी मतभेदों को दूर करने और NDA के खिलाफ एकजुट लड़ाई लड़ने का भी संदेश देने के लिए इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है. इसी बीच कांग्रेस नेता अशोक गहलोत बुधवार को RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से मिलने के लिए पटना पहुंचे हैं.

कहां लेकर जाएगा पोस्ट विवाद?

अशोक गहलोत ने कहा कि लालू प्रसाद से मेरी मुलाकात हुई है और राज्य में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मानो I.N.D.I.A. ब्लॉक में दरार आ गई है, जबकि यह सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर 243 में पांच या दस सीटों पर दोस्ताना मुकाबला हो रहा है तो इसमें कौन सा पहाड़ टूट पड़ा. साथ ही हम एक गठबंधन के रूप में एनडीए को हराने के लिए मुकाबला कर रहे हैं. दूसरी तरफ पोस्टर विवाद पर टिप्पणी करते हुए BJP के राज्य मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक के भीतर चल रही कलह अब खुलकर सामने आने लग गई है. पहले राहुल गांधी तेजस्वी यादव को गठबंधन का चेहरा नहीं मानते थे और तेजस्वी ने राहुल गांधी को पोस्टर से हटा दिया है. यह पोस्टर अपने आप में महागठबंधन के टूटने की घोषणा है.

यह भी पढ़ें- साल के अंत तक आ जाएगी भारत-रूस के रिश्ते में दरार? Trump ने फिर लगाई PM Modi से आस

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?