Home Latest News & Updates दीवाली में जमकर चली दारू, दिल्लीवाले पी गए 600 करोड़ की शराब, सरकार की भी मौज

दीवाली में जमकर चली दारू, दिल्लीवाले पी गए 600 करोड़ की शराब, सरकार की भी मौज

by Live Times
0 comment
Delhi-Liquor-Sales-During-Diwali-2

Delhi Liquor Sales During Diwali: दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने जानकारी दी कि दीवाली के दौरान शराब की बिक्री से सरकार को 600 करोड़ का फायदा हुआ है.

24 October, 2025

Delhi Liquor Sales During Diwali: दिल्लीवालों ने दीवाली दारू पीकर ही मनाई है. इस दीवाली में दिल्ली के लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ शराब पी है. दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने जानकारी दी कि दीवाली के दौरान शराब की बिक्री से सरकार को 600 करोड़ का फायदा हुआ है. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया, दिल्ली सरकार ने दिवाली के दौरान अपने निगमों द्वारा संचालित खुदरा दुकानों से शराब की बिक्री से लगभग 600 करोड़ रुपये का आबकारी राजस्व अर्जित किया.

पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आबकारी विभाग ने दिवाली से पहले के 15 दिनों में खुदरा दुकानों से 594 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री दर्ज की है. उन्होंने कहा कि इस साल शराब की बिक्री से प्राप्त राजस्व पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है. 2024 में दिवाली से पहले वाले 516 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई थी. उन्होंने कहा, “इस साल इसी अवधि में 594 करोड़ रुपये की बिक्री दर्शाती है कि शराब की कुल बिक्री मात्रा में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.”

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के करनूल में भीषण सड़क हादसा, बस और बाइक की टक्कर में 12 यात्रियों की मौत

नए साल तक और बढ़ेगी बिक्री

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में आबकारी राजस्व संग्रह में 12 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मूल्य वर्धित कर (वैट) सहित आबकारी राजस्व अप्रैल-सितंबर 2024-25 के दौरान 3,731.79 करोड़ रुपये था. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में यह बढ़कर 4,192.86 करोड़ रुपये हो गया. अधिकारियों ने बताया कि दिवाली के त्योहारी सीजन में बिक्री में वृद्धि से 2025-26 में 6,000 करोड़ रुपये के आबकारी राजस्व लक्ष्य को पार करने की उम्मीद जगी है क्योंकि नए साल की पूर्व संध्या के आसपास बिक्री में एक और चरम की उम्मीद है.

स्टॉक तैयार रखने के निर्देश जारी

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने निगमों द्वारा संचालित दुकानों को समय पर ऑर्डर सुनिश्चित करने और त्योहारी सीज़न के लिए स्टॉक तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं. शहर में 700 से ज़्यादा खुदरा शराब की दुकानें हैं, जिनका संचालन दिल्ली सरकार के चार निगमों द्वारा किया जाता है. उन्होंने बताया कि बजट 2025-26 में आबकारी राजस्व का लक्ष्य 7,000 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया था, लेकिन बाद में बिक्री संबंधी अनुमानों को देखते हुए इसे घटाकर 6,000 करोड़ रुपये कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- मुंबई में बहुमंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग, 17 लोगों का घुटा दम; बचाव दल मौके पर मौजूद

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?