JNS Business Centre Fire : मुंबई में एक बार घटना की सामने आई है. इस बार आग एक कमर्शियल बिंल्डिंग में लग गई और इस भीषण आग में 17 लोगों का दम घुट गया.
JNS Business Centre Fire : मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट इलाके में गुरुवार को एक 13 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में आग लग गई और इस दौरान हड़कंप मच गया. इसके तुरंत बाद दमकल विभाग को सूचना दी और इस दौरान वहां पर काम करने वाले लोग फंस गए. बताया जा रहा है कि आग लगने से 17 लोगों का दम घुट गया. एक नगर निगर अधिकारी ने बताया कि लोगों ने दम घुटने की जानकारी दी थी और उसमें से करीब 9 लोगों एचबीटी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि आठ अन्य चिकित्सकीय सलाह के विरुद्ध अस्पताल से छुट्टी ले ली. बता दें कि गांधी स्कूल के पास JNS बिजनेस सेंटर में सुबह करीब 10:30 बजे आगे लगने से इमारत के शीशे के सामने घना काला धुआं फैल गया.
बिजली की तारों तक पहुंची आग
अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बाद धुआं चारों तरफ फैला गया और अब बचाव दल उसे बुझाने में लगे हैं. कांच के अग्रभाग वाली इमारत की 9 से 13वीं मंजिल तक आग की लपटें फैल गईं. इसी बीच आग 13वीं मंजिल की बिजली की नली में फैल गई. एक दमकल अधिकारी ने बताया कि कम से कम 12 दमकल गाड़ियां और अन्य अग्निशमन उपकरण मौके पर लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने सीढ़ियों और हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म सीढ़ियों का इस्तेमाल करके विभिन्न मंजिलों से दो महिलाओं समेत कुल 27 लोगों को बचाया. अधिकारियों ने बताया कि आग की लपटें बिजली के तारों, दरवाजों, खिड़कियों, एसी की नलियों और फर्नीचर तक सीमित थीं. अधिकारी ने आगे कहा कि 11वीं से 13वीं मंजिल तक के कार्यालयों में धुआं भर गया और दमकल कर्मियों ने वेंटिलेशन के लिए कांच का अग्रभाग तोड़ दिया.
दो पहले भी हुई थी आग की घटना
बता दें कि दो पहले 21 अक्टूबर को नवी मुंबई में बहुमंजिला में आग लग गई थी और इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरा का माहौल पैदा गया था. आग इतनी भयानक थी कि 4 लोगों की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 10 लोग बुरी तरह झुलस गए थे. वहीं, मुंबई पुलिस के मुताबिक यह आग आधी रात करीब 12:30 बजे लगी थी. नवी मुंबई के सेक्टर 14 में स्थित MGM कॉम्प्लेक्स के रहेजा रेजीडेंसी में 10वें फ्लोर में आग लगी थी और उसके कुछ देर बाद देखते ही देखते 11वीं और 12वीं मंजिल तक फैल गई. आग को कई घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 4 बजे तक बुझा दिया गया और अब पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में BJP को हराने के लिए विपक्ष हुआ एकजुट, इस मुद्दे पर शिवसेना ने कांग्रेस से किया आग्रह
