Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं और चुनावी अभियान में हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच गृह मंत्री शाह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव सिर्फ तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां चुनावी अभियान में जुट गई है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और RJD नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार से चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया. पार्टियों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को खगड़िया में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और कहा कि इस बार के चुनाव तय करेंगे कि बिहार में जंगल राज लौटेगा या राज्य विकास के पथ पर अग्रसर होगा. उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध करने के लिए BJP की आलोचना की और कहा कि घुसपैठिए का पता लगाया जाएगा और उसका नाम हटाकर उसे उसके ही देश वापस भेज दिया जाएगा.
देश से बाहर निकालेंगे घुसपैठियों को
अमित शाह ने मतदाता अधिकार यात्रा को घुसपैठिया बचाओ यात्रा करते हुए कहा कि राहुल बाबा कहते हैं कि घुसपैठियों को बिहार में ही रहने दो. अब आप लोग बताइए कि क्या हमें घुसपैठियों को यही रहने देना चाहिए? उन्होंने कहा कि मैं राहुल बाबा से साफ कह देना चाहता हूं कि घुसपैठियों को बचाने के लिए बिहार में आप कितनी भी रैलियां कर दें लेकिन उन्हें किसी भी कीमत पर बचा नहीं पाओगे. बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार बनने का दावा करते हुए शाह ने कहा कि हमारी सरकार देश के हर कोने से घुसपैठियों को बाहर निकालेगी और उन्हें उनके देश वापस भेजने का काम करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी लड़ाई किसी को विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं है. शाह ने कहा कि यह चुनाव तय करेगा कि बिहार में जंगलराज वापस आएगा या फिर विकास राह पर आगे बढ़ता रहेगा.
नीतीश कुमार बिहार विकास चाहते : शाह
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय का खोया हुआ गौरव पुन: स्थापित किया है और अब 100 बख्तियार खिलजी भी इस शिक्षा केंद्र को नष्ट नहीं कर सकते हैं. राज्य में NDA के सुशासन ने की वजह से ही राज्य में दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं, जबकि लालू प्रसाद का कार्यकाल में छह-छह चरणों में इलेक्शन आयोजित किए जाते हैं. इस दौरान शाह ने मतदाताओं से अपील की कि अगली बार बिहार में एक ही चरण में चुनाव होंगे. इसी बीच शाह ने आरोप लगाया कि विपक्षी महागठबंधन की दो पहचान है, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद. उन्होंने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर केवल अपने परिवार के विकास करने का आरोप लगाया. नीतीश बाबू राज्य का समग्र विकास चाहते हैं, जबकि लालू प्रसाद सिर्फ तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. इनका सरोकार से कोई लेना-देना नहीं है… इनको बस किसी भी कीमत पर पावर चाहिए.
यह भी पढ़ें- ’11 सालों में बनाए 432 मेडिकल कॉलेज, सीटों में भी हुई दोगुना वृद्धि, स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास पर बोले नड्डा
