Bihar Election 2025 : मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि साल 2014 और 2019 के चुनावों में BJP को लोकसभा में पूर्ण बहुमत मिलने के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गठबंधनों के सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.
Bihar Election 2025 : आगामी बिहार चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपने सारे पत्ते खोल दिए हैं और जोरदार तरीके से प्रचार करने में जुटे हैं. राजनीतिक पार्टियां दूसरे राज्यों से भी स्टार प्रचारक बुलाकर प्रचार कर रही हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी को भी मैदान में उतारा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने रविवार को कहा कि बिहार में विपक्षी गठबंधन अपने ही अंतर्विरोधों और उलझनों के बोझ तले ढह जाएगा. नकवी ने आगे कहा कि गठबंधन सामंती सनक से नहीं, बल्कि राजनीतिक समझ से सफल होते हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो कुंठित बिरादरी दिन-रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की आलोचना करती है, उसे उनसे गठबंधन की राजनीति के सिद्धांत को सीखना चाहिए.
बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस छिटक सहयोगियों को
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि साल 2014 और 2019 के चुनावों में BJP को लोकसभा में पूर्ण बहुमत मिलने के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गठबंधनों के सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. साथ ही इस सरकार ने सुशासन के मार्ग पर सफलतापूर्वक चल रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि अगर कांग्रेस को ऐसे ही पूर्ण बहुमत मिलता तो वह अपनी सहयोगी पार्टियों को ऐसे बाहर कर देती है जैसे उनका कोई महत्व ही न हो, क्योंकि उसकी परंपरा में नहीं है कि वह पूर्ण बहुमत मिलने के बाद अपने गठबंधन की पार्टियों को साथ लेकर चल सकें. उन्होंने कुछ मुहावरों को इस्तेमाल करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ और एक ‘अनार सौ बीमार’ जैसा है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन का जिक्र करते हुए नकवी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन अपने ही अंतर्विरोधों और उलझनों के बोझ तले ढह जाएगा.
कांग्रेस अब सिमटती जा रही है : BJP
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक समय एक राष्ट्रीय पार्टी थी, लेकिन अब सिमट गई है और वह एक प्रकार से बेकार संपत्ति बन गई है जिसका बाजार में कोई मूल्य नहीं है. नकवी ने आगे कहा कि मोदी फोबिया से ग्रस्त यह पुरानी पार्टी अब सिर्फ एक पारिवारिक फोटो फ्रेम पर टिके रहने वाले कुंठित लोगों में सिमट गई है. साथ ही छद्म धर्मनिरपेक्षता के स्वार्थी क्षत्रपों ने हमेशा भारतीय मुसलमानों के बीच BJP को राजनीतिक रूप से अछूत बनाने की साजिश रची है, जिसके परिणामस्वरूप समुदाय राजनीतिक रूप से हाशिए पर चला गया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों वोट देने में कंजूसी दिखाने के बाद भी BJP की केंद्र और राज्य सरकार ने कभी भी किसी भी कल्याणकारी योजना में भेदभाव नहीं किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस की जीत में एक और जुड़ने वाली है. साथ ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की निराश सामंती बिरादरी उत्तर प्रदेश के राजनीतिक मैदान से भी बाहर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- ‘INDIA ब्लॉक की सरकार आई तो वक्फ कानून को कूड़े में फेंक देंगे..’, तेजस्वी का बड़ा बयान
