Donald Trump Dance Video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पांच दिवसीय दौरे पर मलेशिया पहुंचे हैं। यहां अपने स्वागत से खुश होकर ट्रंप एयरपोर्ट पर ही डांस करने लगे।
26 October, 2025
Donald Trump Dance Video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आसियान समिट के लिए अपनी पांच दिवसीय यात्रा पर मलेशिया पहुंचे हैं. डोनाल्ड ट्रंप जब एयरपोर्ट पहुंचे, तो उनका मलेशियन परंपरा से स्वागत किया गया. इस दौरान ट्रंप का अलग रूप देखने को मिला, जिसे देखकर मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम समेत सभी लोग हैरान रह गए. डोनाल्ड ट्रंप ने एयरपोर्ट पर उतरकर वहां उनका स्वागत कर रहे डांसर्स के साथ डांस किया. ट्रंप गानों पर ठुमके लगाने लगे.
देखें वीडियो
डोनाल्ड ट्रंप जब एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां मलेशियन गाना बज रहा था और नृतक नृत्य कर रहे थे. उन्हें देखकर ट्रंप भी मुस्कुराते हुए ठुमके लगाने लगे. ट्रंप का यह अंदाज काफी अलग था, जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए. आप भी ट्रंप का डांस देखकर हैरान हो जाएंगे. बता दें, 2017 के बाद यह उनका पहला आसियान समिट है. ट्रंप ने कहा कि ‘मैं मलेशिया आया हूं ताकि प्रधानमंत्री अनवर का धन्यवाद कर सकें, जिन्होंने थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्धविराम में मदद की.
VIDEO | Kuala Lumpur: US President Donald Trump danced with performers upon arrival in Malaysia for the ASEAN summit.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 26, 2025
He is expected to meet Chinese President Xi Jinping during his Asia visit.#DonaldTrump #ASEANSummit #Malaysia
(Source – Third party)
(Full video available… pic.twitter.com/oIMaslPPnF
यह भी पढ़ें- कनाडा के इस टीवी विज्ञापन को देख भड़क गए ट्रंप, कहा- नहीं होगी कोई ट्रेड वार्ता
तीने देशों की यात्रा करेंगे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति पांच दिनों में तीन देशों की यात्रा करेंगे. सबसे पहले वे मलेशिया के दौरे पर गए हैं. इसके बाद वे जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे. कोरिया में शिखर सम्मेलन के दौरान ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात होगी. इस दौरान व्यापार और तकनीक पर वार्ता होगी. ट्रंप ने कहा कि व्यापक समझौते पर पहुंचने की अच्छी संभावना है. चर्चा तकनीक और व्यापार होगी और हमारी कोशिश रहेगी कि निर्यात प्रतिबंधों को वापस ले.
रूस पर भड़के ट्रंप
मलेशिया जाने से पहले ट्रंप ने रूस राष्ट्रपति पुतिन पर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा, मैं पुतिन से बात करके अपना समय बर्बाद नहीं करूंगा. ट्रंप ने कहा कि जब तक उन्हें यकीन नहीं हो जाता कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने के लिए कोई समझौता तैयार है, तब तक वह पुतिन से नहीं मिलेंगे. ट्रंप ने कहा ‘ व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन यह बहुत निराशाजनक है.
यह भी पढ़ें- ‘पुतिन से बात करके समय बर्बाद नहीं करूंगा…’ रूस पर फिर भड़के ट्रंप, मीटिंग के लिए रख दी ये शर्त
