Home Latest News & Updates छठ महापर्व पर इन रास्तों पर लगेगा भयंकर जाम, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवायजरी

छठ महापर्व पर इन रास्तों पर लगेगा भयंकर जाम, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवायजरी

by Preeti Pal
0 comment
Chhath Traffic Advisory

Chhath Traffic Advisory: छठ महापर्व के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है, जिसके अनुसार कुछ रास्तों पर भयंकर जाम लगने की आशंका है.

27 October, 2026

Chhath Traffic Advisory: आज छठ महापर्व का तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण दिन है. आज और कल के दिन दिल्ली में रहने वाले हजारों बिहारी घाट पर पहुंचकर सूरज को अर्घ्य देंगे. ऐसे में घाट जाने वाले सभी रास्तों पर भयंकर जाम लगने की आशंका है. जाम से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है. आप भी घर से निकलने से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी जरूर पढ़ लें. सलाह के अनुसार, सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह तक प्रमुख छठ पूजा तालाबों से सटी सड़कों पर यातायात प्रभावित रहने की आशंका है. यात्रियों को घाटों के आस-पास के रास्तों से बचने और जहां तक हो सके सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है.

इन रास्तों पर लगेगा जाम

दिल्ली पुलिस ने एक्स पोस्ट में लिखा, 27 अक्टूबर की दोपहर से 28 अक्टूबर की सुबह तक पूरी दिल्ली में मनाई जाने वाली छठ पूजा 2025 के मद्देनजर विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी. इन रास्तों पर भारी जाम लगने की आशंका है.

  • पूर्वी, मध्य/उत्तर, दक्षिण/दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पश्चिम/बाहरी और पश्चिमी दिल्ली में प्रमुख तालाबों के पास भारी भीड़भाड़ की आशंका है.
  • जिन सड़कों पर भीड़भाड़ की संभावना है: एमबी रोड, कालिंदी कुंज खादर रोड, आगरा कैनाल रोड और रोड नंबर 13.
  • भजनपुरा, गांधी नगर और खजूरी खास इलाके में यातायात डायवर्जन के कारण यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं.
  • सार्वजनिक परिवहन, विशेष रूप से दिल्ली मेट्रो का उपयोग करें और सड़क किनारे पार्किंग से बचें.
  • किसी भी संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
  • दिल्ली यातायात पुलिस चैनलों के माध्यम से अपडेट रहें.

घाटों पर जुटेंगे हजारों श्रद्धालु

पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में, पुराने लोहे के पुल के पास गांधी नगर छठ पूजन समिति नाव घाट, गीता कॉलोनी के पास पूर्वांचल नव निर्माण संगठन घाट और सत्यमेव जयते घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है. प्रत्येक घाट पर 45,000 से ज़्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- सावधान! पटना के इन खतरनाक घाटों से दूर रहें छठ व्रती, जिला प्रशासन ने जारी की लिस्ट

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भी जारी की एडवायजरी

छठ पूजा के मद्देनजर नोएडा पुलिस ने भी जाम लगने वाले रास्तों की जानकारी दी है. नोएडा पुलिस ने एक्स पर लिखा, छठ पूजा का पर्व मुख्यतः निम्न स्थानों यथा यमुना नदी (कालिन्दी कुंज) हिन्डन नदी पुल कुलेशरा, चोटपुर / बहलोपुर सेक्टर-63 तथा नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए पर मनाया जाना प्रस्तावित है, जिसके दृष्टिगत आमजन को सुलभ एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने हेतु दिनांक-27.10.2025 से 28.10.2025 तक आवश्यकतानुसार भारी/मध्यम/हल्के मालवाहन वाहनों का डायवर्जन किया जायेगा. चिकित्सीय / फायर सर्विस वाहन उक्त प्रतिबंधित से मुक्त रहेंगे.

  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कालिन्दी बॉर्डर होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को चरखा गोलचक्कर से दलित प्ररेणा स्थल की ओर डायवर्ट किया जायेगा. ये वाहन डीएनडी/चिल्ला होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
  • सैक्टर 37 से कालिन्दी बॉर्डर की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर से दलित प्ररेणा स्थल की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात डीएनडी/चिल्ला होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  • सूरजपुर से कुलेशरा/फेस-2 की ओर जाने वाले यातायात को कच्ची सडक तिराहा से चौगानपुर गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात बिसरख गोलचक्कर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  • फेस-2 से हिन्डन नदी की ओर जाने वाले यातायात को फेस-2 से ककराला की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात सोरखा, बिसरख होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  • किसान चौक से पर्थला की ओर जाने वाले यातायात को किसान चौक से बिसरख की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात बिसरख से सोरखा से पर्थला होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  • पर्थला से किसान चौक की ओर जाने वाले यातायात को पर्थला गोलचक्कर से सोरखा की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यह यातायात सोरखा बिसरख होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  • आमजन यातायात सम्बन्धी असुविधा उत्पन्न होने पर “हेल्प लाइन नम्बर 9971009001” पर सम्पर्क कर सकते हैं. असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में भव्य छठ पूजा: यमुना किनारे बनेंगे 17 नए घाट, भक्तों के खिलाफ दर्ज मामले होंगे वापस

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?