Home Latest News & Updates Most Centuries: डेविड वॉर्नर को पछाड़कर इस खास क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, रचा इतिहास

Most Centuries: डेविड वॉर्नर को पछाड़कर इस खास क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, रचा इतिहास

by Live Times
0 comment
Most International Centuries

Most International Centuries: रोहित शर्मा को को एक बार फिर से ग्राउंड पर देखकर फैन्स बेहद खुश हैं. अब एक बार फिर उन्होंने अपने बल्ले से बड़ा कमाल कर दिया है.

Most International Centuries: भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में रोहित के बल्ले ने कमाल कर दिखाया और टीम को शानदार जीत दर्ज कराई. इतना ही नहीं उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 50वां शतक भी पूरा कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई.

डेविड वॉर्नर को रोहित शर्मा ने पछाड़ा

बता दें कि रोहित शर्मा ने सिडनी में शतक लगाकर डेविड वॉर्नर को पछाड़ दिया है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 50वां शतक पूरा कर लिया है. वहीं भारत ने तीसरा वनडे 9 विकेट से जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है. इतना ही नहीं रोहित ने 125 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाए. इसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल थे.यह उनके वनडे करियर का 33वां शतक और तीनों फॉर्मेट मिलाकर 50वां शतक था. इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के उस खास क्लब में जगह बना ली है जिनके नाम 50 या उससे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं.

टॉप-10 में शामिल हुए रोहित शर्मा

  • सचिन तेंदुलकर – 100 शतक
  • विराट कोहली – 82 शतक
  • रिकी पोंटिंग – 71 शतक
  • कुमार संगाकारा – 63 शतक
  • जैक कैलिस – 62 शतक
  • जो रूट – 58 शतक

यह भी पढ़ें: ODI World Cup: वर्ल्ड कप खेलने पर क्या बोले रोहित शर्मा, बच्चे से बात करते हुए वायरल हुआ वीडियो

  • हाशिम आमला – 55 शतक
  • महेला जयवर्धने – 54 शतक
  • ब्रायन लारा – 53 शतक
  • रोहित शर्मा – 50 शतक

वहीं, डेविड वॉर्नर अब 49 शतकों के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. हालांकि, रोहित ने यह मुकाम लगभग 470 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद हासिल की है.

भारत को मिली शानदार जीत

वहीं, अगर मैच पर नजर डालें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 9 विकेट से धूल चटाई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 236 रन पर ही सिमट गई. भारत की ओर से हर्षित राणा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम कर लिए. वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन शुभमन गिल के आउट होने के बाद रोहित और विराट की साझेदारी ने मुकाबले को संभाल लिया. दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. कोहली ने 81 गेंदों पर 74 रन बनाए. भारत ने 38.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 239 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें:जल्दी ही शादी के बंधन में बंधेंगी Smriti Mandhana, लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ने दिया बड़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?