Smriti Mandhana To Marry Soon : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इसे लेकर एक खास शख्स ने जानकारी दी है.
Smriti Mandhana To Marry Soon : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना जल्द ही शादी करने वाली हैं. ऐसा हम नहीं उनसे जुड़े एक खास शख्स ने कहा है. जी, हां इसे लेकर जानकारी उनके लंबे समय से बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल ने दी है. उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में पुष्टि की और कहा है कि वह जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी. बस इतना ही कहना चाहता हूं। मैंने आपको हेडलाइन दे दी है.
कई मैचों में दिलाई जीत
बता दें कि स्मृति मंधाना की गिनती भारत के बेहतरीन क्रिकेटर्स में होती है और उन्होंने अपने दम पर कई मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाई है. उनके पास कई ऐसी टेक्निक है जिससे किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकती हैं. अब वह जल्दी ही संगीतकार और निर्देशक पलाश मुच्छल से शादी करने वाली हैं जिसके लेकर उनके बॉयफ्रेंड पलाश का बयान सामने आया है.
यह भी पढ़ें: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ विजेता का एलान, अभिषेक शर्मा और स्मृति मंधाना की हुई बल्ले-बल्ले
शादी को लेकर क्या बोले पलाश मुच्छल
वर्तमान में स्मृति मंधाना भारतीय टीम के साथ महिला वर्ल्ड कप 2025 में हिस्सा ले रही हैं. इस दौरान भारत का सामना इंग्लैंड से 19 अक्टूबर को होना है. इसके पहले पलाश मुच्छल ने मंधाना के साथ अपने रिश्ते पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि वह जल्दी ही शादी करने वाले हैं. वहीं, स्मृति मंधाना के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा वह जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी. बस इतना ही कहना चाहता हूं कि मैंने आपको हेडलाइन दे दी है.
टीम को दी शुभकामनाएं
इतना ही नहीं इस दौरान पलाश मुच्छल ने भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामनाएं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के साथ हैं. हम हमेशा यही चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम हर मैच जीते. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है.
देखते हैं स्मृति मंधाना के रिकॉर्ड
गौरतलब है कि स्मृति मंधाना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेल चुकी हैं. उन्होंने अभी तक भारत के लिए 7 टेस्ट में 629 रन, 112 वनडे मैचों में 5022 रन और 153 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 3982 रनों की शानदार पारी खेली है. तीनों फॉर्मेट में उनके नाम पर कुल मिलाकर 16 शतक दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: ODI World Cup: वर्ल्ड कप खेलने पर क्या बोले रोहित शर्मा, बच्चे से बात करते हुए वायरल हुआ वीडियो
