Blouse Designs: अगर बनारसी साड़ी में बेस्ट लुक चाहिए तो, उसके साथ परफेक्ट ब्लाउज सिलवाना ना भूलें. आप नए और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन देखें और जल्दी से तैयार करवा लें.
27 October, 2025
Blouse Designs: बनारसी साड़ी सिर्फ एक आउटफिट नहीं, बल्कि भारतीय शान और संस्कृति की पहचान है. लेकिन जब बात आती है उसे पहनने की, तो परफेक्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन आपके पूरे लुक को बना या बिगाड़ सकता है. ऐसे में मॉडर्न लड़कियां ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी को मॉडर्न टच देने के लिए अलग-अलग ब्लाउज़ स्टाइल ट्राई करती हैं. ऐसे में आज आपके लिए 6 ऐसे डिज़ाइनर ब्लाउज़ आइडियाज लाए हैं, जो आपकी बनारसी साड़ी के साथ फैशनेबल लुक देंगे.

ज़री वर्क ब्लाउज़
अगर आप अपनी बनारसी साड़ी के ट्रेडिशनल चार्म को बरकरार रखना चाहती हैं, तो ज़री वर्क वाला ब्लाउज़ परफेक्ट रहेगा. गोल्डन या सिल्वर वर्क वाले ये ब्लाउज आपकी साड़ी के साथ बहुत बढ़िया लगेंगे. शादी या पूजा जैसे फंक्शन के लिए ये सबसे बेहतरीन ऑप्शन है.

डीप बैक ब्लाउज़
ब्लाउज के बैक पर डीप कट और कलरफुल टसल्स आपके लुक में ग्लैमर जोड़ देंगे. अगर आप यंग और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो इस तरह का ब्लाउज डिज़ाइन आपको ट्रेंडी और कॉन्फिडेंट दोनों लुक देगा.
यह भी पढ़ेंःहर शादी में आपकी चमक बढ़ा देंगी ये ट्रेंडी Hair Accessories, लगाकर महारानी जैसा निखर जाएगा आपका रूप

हाई नेक ब्लाउज़
एम्ब्रॉयडरी या नेट डिटेलिंग वाले हाई नेक ब्लाउज़ आपको क्वीन जैसा लुक देंगे. इन्हें आप अपनी गोल्डन या मैरून कलर की बनारसी साड़ियों के साथ पेयर करें और हर फंक्शन में छा जाएं.

शीयर स्लीव ब्लाउज़
नेट या ऑर्गेंज़ा स्लीव्स वाला ब्लाउज़ आपकी बनारसी साड़ी को एलिगेंट और फेमिनिन अपील देगा. इस तरह का लुक उन लड़कियों के लिए है जो ट्रेडिशनल में मॉडर्न फ्यूज़न का कॉम्बिनेशन पसंद करती हैं. आप अपकमिंग वेडिंग सीजन के लिए इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं.

मिरर वर्क ब्लाउज़
अगर आप अपने आउटफिट में थोड़ी और शाइन एड करना चाहती हैं, तो मिरर वर्क ब्लाउज़ एक बेहतरीन ऑप्शन है. ये न सिर्फ आपके लुक में शाइन लेकर आता है, बल्कि बनारसी पैटर्न को और भी अट्रैक्टिव बना देता है.

डीप नेक ब्लाउज
डीप वी नेक ब्लाउज आजकल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद बने हुए हैं. इन्हें आप बनारसी साड़ियों के साथ पेयर करेंगी तो उन्हीं की तरह आपको रेड कॉर्पेट लुक मिलेगा. ऐसे में जब अगली बार आप अपनी पसंदीदा बनारसी साड़ी पहनें, तो इस तरह का ब्लाउज़ जरूर ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः छठ पूजा के लिए पहने Bollywood एक्ट्रेसेस जैसे लहंगे, आपके फेस्टिव लुक को बना देंगे सबसे हटके
