Mumbai BJP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को घोषणा की कि भाजपा को महाराष्ट्र में बैसाखियों की जरूरत नहीं है. वह अपने बल पर काम करेगी.
Mumbai BJP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को घोषणा की कि भाजपा को महाराष्ट्र में बैसाखियों की जरूरत नहीं है. वह अपने बल पर काम करेगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनौती दी कि वे आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में विपक्ष को इस तरह से पराजित करें कि वे दूरबीन से भी दिखाई न दें. दक्षिण मुंबई में चर्चगेट रेलवे स्टेशन के पास महाराष्ट्र भाजपा के नए कार्यालय भवन की आधारशिला रखने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि हमने साबित कर दिया है कि परिवार द्वारा संचालित पार्टियों की राजनीति अब इस देश में नहीं चलेगी. प्रदर्शन की राजनीति ही देश को आगे ले जाएगी. शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी के लिए एक आदर्श बताते हुए कहा कि मोदी जी इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं. एक साधारण चाय बेचने वाले के घर में पैदा हुआ बच्चा अपने समर्पण, त्याग और कड़ी मेहनत से भारत का प्रधानमंत्री बना.
भाजपा निकाय चुनावों में भी हासिल करेगी जीत
केंद्र और राज्य में भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार का ज़िक्र करते हुए शाह ने कहा कि पार्टी को इस साल के अंत में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में भी जीत हासिल करनी चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि इतनी मेहनत करें कि विपक्ष का सफ़ाया हो जाए. शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा बैसाखियों के सहारे नहीं, बल्कि अपने बल पर चलती है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जो पार्टी अपने कामकाज में लोकतंत्र को कायम नहीं रख सकती, वह देश के लोकतंत्र की रक्षा कभी नहीं कर सकती. यह सभी वंशवादी दलों के लिए एक कड़ा संदेश है. शाह ने कहा कि भाजपा के लिए पार्टी कार्यालय एक मंदिर की तरह है. उन्होंने कहा कि यहीं से पार्टी के कार्यक्रम और नीतियां तय होती हैं और यह पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक व्यावहारिक प्रशिक्षण स्थल है.
कार्यकर्ताओं को दिया सफलता का श्रेय
शाह ने कहा कि जनसंघ के दिनों से ही विचारधारा से प्रेरित राजनीति और लोगों का कल्याण भाजपा की पहचान रही है. उन्होंने कहा कि 1980 में जब भाजपा का गठन हुआ था, तब से देश का नेतृत्व 18 वर्षों से भाजपा नेताओं ने किया है और यह गर्व की बात है. शाह ने पार्टी की सफलता का श्रेय नेताओं और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत, त्याग और प्रतिबद्धता को दिया. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बोए गए बीजों के कारण ही भाजपा एक वटवृक्ष बन गई है. शाह ने 55,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैले नए राज्य भाजपा कार्यालय पर प्रसन्नता व्यक्त की, जिसमें एक पुस्तकालय, बैठक कक्ष, सम्मेलन कक्ष, 400 सीटों वाला एक सभागार और राज्य भाजपा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के कार्यालय शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को याद रहेगा कि वह पार्टी की वजह से इस पद पर पहुंचे हैं. शाह ने कहा कि पार्किंग के लिए बहु-स्तरीय बेसमेंट होगा.
ये भी पढ़ेंः ‘फिर किया 21 माओवादियों ने आत्मसमर्पण…’ इस तारीख तक गृह मंत्री शाह ने लिया संकल्प
