Shri Ram Janmabhoomi Ayodhya: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोमवार को प्रभु श्री रामलला के मुख्य मंदिर सहित सभी मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने की घोषणा की.
Shri Ram Janmabhoomi Ayodhya: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोमवार को प्रभु श्री रामलला के मुख्य मंदिर सहित सभी मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने की घोषणा की. ट्रस्ट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हम प्रभु श्री रामलला सरकार के सभी भक्तों को सूचित करते हैं कि मंदिर निर्माण का सारा कार्य पूरा हो गया है. 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई. बताया कि मोदी 25 नवंबर को अयोध्या का दौरा कर सकते हैं, जब ध्वजारोहण समारोह होना है. संभावित यात्रा से पहले सोमवार को अयोध्या हवाई अड्डे पर सुरक्षा और अन्य कार्यों की समीक्षा की गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि की सराहना की और इसे लोगों की “आस्था” का श्रेय दिया.
मंदिरों पर ध्वज और शिखर स्थापित
उन्होंने लखीमपुर खीरी जिले में कहा कि कुछ साल पहले बहुत से लोग मानते थे कि राम मंदिर केवल एक सपना ही रहेगा. लेकिन आज भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है और अयोध्या ने अपना प्राचीन वैभव पुनः प्राप्त कर लिया है. उन्होंने कहा कि जब राम भक्तों ने मंदिर के लिए आवाज उठाई, तो कई लोगों ने इसे एक असंभव सपना बताकर खारिज कर दिया. लेकिन वे भक्त कभी नहीं डगमगाए. उनके दृढ़ संकल्प और विश्वास ने हमें इस ऐतिहासिक क्षण तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि पिछले साल छह करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने अयोध्या धाम का दौरा किया. इससे पहले शहर में सालाना केवल कुछ लाख पर्यटक आते थे. ट्रस्ट ने कहा कि पूर्ण किए गए निर्माण में मुख्य राम मंदिर और परिसर में छह और मंदिर हैं, “जो महादेव, गणेश जी, हनुमान जी, सूर्यदेव, मां भगवती और मां अन्नपूर्णा को समर्पित हैं. साथ ही शेषावतार मंदिर भी है. इन मंदिरों पर ध्वज और कलश (शिखर) स्थापित किए गए हैं.
संत तुलसीदास मंदिर भी पूरा
ट्रस्ट ने कहा कि ऋषि वाल्मीकि, ऋषि वशिष्ठ, ऋषि विश्वामित्र, ऋषि अगस्त्य, निषादराज, शबरी और देवी अहिल्या को समर्पित सात मंडप भी पूरी तरह से बन चुके हैं. ट्रस्ट ने कहा कि संत तुलसीदास मंदिर भी पूरा हो गया है और जटायु और गिलहरी की मूर्तियां स्थापित की गई हैं. निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) सड़कें बिछा रही है और पत्थर के फर्श पर काम कर रही है. ट्रस्ट ने कहा कि केवल वही काम चल रहे हैं जो सीधे जनता से जुड़े नहीं हैं, जैसे 3.5 किलोमीटर लंबी चारदीवारी, ट्रस्ट कार्यालय, गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम आदि. एक अधिकारी ने बताया कि अयोध्या में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि मोदी के दौरे की कोई पुष्टि नहीं हुई है. हवाई अड्डे के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो.
ये भी पढ़ेंः Chhath Puja 2025: महिलाएं छठ के दौरान क्यों भरती हैं कोसी? क्या है इसका खास महत्व
