Glitter Nail Art: ग्लिटर नेल आर्ट आपके पूरे लुक में मैजिक एड कर सकता है. चाहे कोई खास मौका हो या बस मन कर रहा हो सजने का, इस तरह का नेल आर्ट आपके हाथों की खूबसूरती को और बढ़ा देगा.
29 October, 2025
Glitter Nail Art: नेल आर्ट का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है. चाहे शादी हो, पार्टी हो या गेट-टुगेदर, ग्लिटरी नेल्स हमेशा फैशन स्टेटमेंट बनाते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने नेल्स पर कुछ नया और ग्लैमरस ट्राई करने के मूड में हैं, तो आज आपके लिए 6 सुपर ट्रेंडी ग्लिटर नेल आर्ट ऑप्शन्स लेकर आए हैं. इन्हें आप किसी भी फेस्टिवल या फिर वेडिंग सीजन में कैरी कर सकती हैं.

गोल्डन ग्लिट्ज
ओम्ब्रे लुक अभी भी सबसे हॉट ट्रेंड्स में से एक है. बेस पर न्यूड या क्रीमी शेड और नेल टिप्स पर गोल्ड ग्लिटर का ये कॉम्बिनेशन हमेशा कमाल लगता है. ये डिज़ाइन एलीगेंट भी है और फेस्टिव वाइब्स भी देता है. खासकर इंडियन आउटफिट के साथ इस तरह के नेल्स एकदम परफेक्ट लगते हैं.

सिल्वर ग्लिटर
क्लासिक फ्रेंच नेल्स को ग्लिटरी ट्विस्ट देने के लिए आप सिल्वर शिमरी नेल आर्ट भी करवा सकती हैं. इससे आपको स्मार्ट और क्लीन लुक मिलेगा. वेस्टर्न से लेकर इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस पर भी ये डिजाइन परफेक्ट लगेगा.
यह भी पढ़ेंः शादी हो या मेहंदी का फंक्शन, बनारसी साड़ी के साथ छा जाएंगे ये 6 हॉट ट्रेंडिंग ब्लाउज़ डिज़ाइन्स

रोज़ पिंक शाइन नेल्स
अगर आपको क्यूट और गर्ली स्टाइल पसंद है, तो रोज़ पिंक ग्लिटरी नेल्स परफेक्ट रहेंगे. डेट नाइट हो या ब्रंच आउटिंग, ये डिज़ाइन आपको बहुत ही सॉफ्ट और स्टाइलिश फील देगा.

रेड एंड ग्लिटर
रेड नेल्स खुद में एक स्टेटमेंट हैं, लेकिन जब उन पर ग्लिटर स्ट्रोक्स या डॉट्स लगते हैं तो, ये पार्टी मोड में आ जाते हैं. इस तरह का नेल आर्ट शादी और नाइट इवेंट्स के लिए बेस्ट रहता है. आप भी इसे ट्राई करके जरूर देखें.

रॉयल ब्लू स्पार्कल
डार्क ब्लू नेल पेंट पर कॉन्ट्रास्ट या मैचिंग ब्लू ग्लिटर काफी ग्लैमरस दिखता है. ये लुक सर्दियों के फंक्शन्स के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन है. आप भी वेडिंग सीजन के लिए इस तरह का डिजाइन ट्राई करें.

कॉन्फेटी ग्लिटर
कलरफुल ग्लिटर मिक्स से बने कॉन्फेटी नेल्स किसी भी लुक को इंस्टेंट कूल और यंग वाइब दे सकते हैं. इसके लिए नेल्स पर बस ट्रांसपेरेंट बेस और ऊपर मल्टी-कलर ग्लिटर लगाने की जरूरत पड़ती है.
यह भी पढ़ेंः कम्फर्टेबल और क्लासी हैं ये डेली वियर फुटवियर, पहनकर एनहांस होगा पूरा लुक, देखें लेटेस्ट डिजाइन
