Donald Trump Praises PM Narendra Modi: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है.
Donald Trump Praises PM Narendra Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने मोदी को Nicest Looking Guy’ बताते हुए कहा कि वह बहुत कठोर हैं. ट्रंप का ये बयान दक्षिण कोरिया के बसान में APEC CEO समिट को संबोधित करते हुए आया है. ट्रंप ने उन्हें Nicest Looking Guy बताया और कहा कि वह ऐसे लगते हैं, जैसे आप अपने पिता को चाहते हो. ट्रंप ने आगे कहा कि वह बहुत कठोर हैं.
भारत-पाकिस्तान के सीजफायर का फिर जिक्र
ट्रंप ने इस दौरान एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान युद्ध का जिक्र कर फिर से किया है. ट्रंप ने दावा किया कि उनके हस्तक्षेप से दो देशों के बीच तनाव कम करने में मदद मिली, उन्होंने दावा किया कि संघर्ष के दौरान 7 विमानों को मार गिराया गया था. उन्होंने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष खत्म कराने के लिए व्यापार का सहारा लिया था.
पीएम मोदी को लेकर यह बोले ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि मैंने बहुत ही अच्छे और सज्जन प्रधानमंत्री से और पाकिस्तान के फील्ड मार्शल से कहा कि देखिए अगर आप लोग लड़ते रहेंगे तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे. ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने तर्क दिया कि युद्ध का अमेरिका के साथ व्यापार से कोई लेनादेना नहीं है.
यह भी पढ़ें: ASEAN समिट में पहुंचे जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री से की मुलाकात; वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा
समझौते को लेकर भी दिया बयान
इतना ही नहीं ट्रंप ने समझौते को लेकर कहा कि मैं भारत के साथ एक व्यापार समझौता कर रहा हूं और मेरे मन में प्रधानमंत्री मोदी के लिए बहुत सम्मान और प्यार है. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. इसी तरह, पाकिस्तान के प्रधान मंत्री एक महान व्यक्ति हैं. उन्होंने इस दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन का जिक्र करते हुए कहा कि क्या आपको लगता है कि बाइडेन ने ऐसा किया होता? मुझे ऐसा नहीं लगता.
भारत की ओर से चलाया गया था ऑपरेशन सिंदूर
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए हमले के बाद से भारत की ओर से जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था. इस दौरान पाकिस्तान के 9 ठिकानों को टॉरगेट किया गया था. हालांकि, ट्रंप ने कई बार दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को सुलझाने में मदद की है, लेकिन भारत ने लगातार यह स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम पर समझौता दोनों देशों की सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच प्रत्यक्ष बातचीत के जरिए हुआ था.
यह भी पढ़ें: 6 साल बाद ट्रंप का जापान दौरा, नई PM से की मुलाकात; जमकर की तारीफ-इन मुद्दों पर चर्चा
