Home Top News आखिर कौन हैं शिवांगी सिंह? राष्ट्रपति के साथ राफेल में भरी उड़ान; दुश्मनों के छुड़ाए हैं छक्के

आखिर कौन हैं शिवांगी सिंह? राष्ट्रपति के साथ राफेल में भरी उड़ान; दुश्मनों के छुड़ाए हैं छक्के

by Live Times
0 comment
Who Is Shivangi Singh

Who Is Shivangi Singh : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह से मुलाकात की है, जिन्होंने राफेल में उड़ान भरी. लेकिन क्या आपको मालूम है आखिर हैं कौन स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह?

Who Is Shivangi Singh : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 29 अक्टूबर को हरियाणा के अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनके साथ राफेल में उड़ान भरी. लेकिन क्या आपको मालूम है कि आखिर राष्ट्रपति के मुलाकात के बाद हर ओर शिवांगी सिंह की चर्चा क्यों तेज हो गई है. आखिर कौन हैं वह. तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनके बारे में बताते हैं. शिवांगी, वहीं हैं जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के झूठे दावों का शिकार हुई थीं.

कौन हैं शिवांगी सिंह?

शिवांगी सिंह राफेल उड़ाने वाली पहली महिला पायलट हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मिग-21 से राफेल तक का सफर तय किया है और विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ भी उड़ान भरी है. 29 अक्टूबर को उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ हरियाणा के अंबाला एयर फोर्स स्टेशन से राफेल में उड़ान भरी है. स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह भारतीय महिला लड़ाकू पायलटों के दूसरे बैच का हिस्सा हैं.

राफेल उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनीं

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जन्मी शिवानी सिंह राफेल उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनीं हैं. फिलहाल वो हरियाणा के अंबाला में तैनात 17वें स्क्वाड्रन, गोल्डन एरोज का हिस्सा हैं. बता दें कि शिवानी एक ऐसी पायलट भी हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पाकिस्तान ने भी झूठ का सहारा लिया था, पाकिस्तानी ने इस बात का दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदू के दौरान उन्होंने शिवांगी के राफेल को मार गिराया गया और उन्हें बंदी बना लिया गया है. हालांकि, इस दावे को भारत सरकार ने खारिज कर दिया था.

यह भी पढ़ें: Bihar Election: मंच से राहुल गांधी ने किया PM मोदी का अपमान, कहा-वोट के लिए…

मिग-21 की भी भरी है उड़ान

यहां पर बता दें कि स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह ने राफेल कॉकपिट तक का अपना सफर 8 साल पहले भारतीय वायु सेना में कमीशन मिलने के साथ शुरू कर दिया था. साल 2017 में वायुसेना से कमीशन मिलने के बाद उन्होंने अपना पहला लड़ाकू विमान मिग-21 बाइसन उड़ाया. बता दें कि मिग-21 अब भारतीय वायु सेना का हिस्सा नहीं है. 6 सितंबर, 2025 को उसे सेवानिवृत्त कर दिया गया और उनकी जगह राफेल को नियुक्त किया गया.

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान से है कनेक्शन

साल 2017 में जब शिवांगी सिंह राजस्थान के सीमावर्ती बेस पर ट्रेनिंग ले रही थीं उस समय उन्होंने तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ उड़ान भरी थी. गौरतलब है कि अभिनंदन वर्धमान साल 2019 में ‘बालाकोट एयर स्ट्राइक’ के हीरो के तौर पर निखरे थे. एयर स्ट्राइक में अमेरिका द्वारा निर्मित एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को मिग-21 से मार गिराया था.

यह भी पढ़ें: RJD-कांग्रेस पर जमकर बरसे PM Modi, 5 शब्दों में बताया कारनामा; छठ को बताया महापर्व

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?