Home Latest News & Updates New Head Coach : KKR के नए हेड कोच बनें Abhishek Nayar, लेकिन MI के पोस्ट ने किया सबको हैरान

New Head Coach : KKR के नए हेड कोच बनें Abhishek Nayar, लेकिन MI के पोस्ट ने किया सबको हैरान

by Live Times
0 comment
Abhishek Nayar Became Head Coach Of KKR

Abhishek Nayar Became Head Coach Of KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आने वाले साल 2026 के लिए अभिषेक नायर को अपना हेड कोच नियुक्त किया है.

Abhishek Nayar Became Head Coach Of KKR : IPL 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपना हेड कोच नियुक्त कर लिया है. उन्होंने अभिषेक नायर को हेड कोच नियुक्त किया है. लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुंबई इंडियंस के रहस्यमयी पोस्ट ने सनसनी मचा दी है.

पहली बार बने हैं IPL टीम के हेड कोच

अभिषेक नायर IPL के अगले सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच बने हैं. अभिषेक पहले भी 5 साल कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से जुड़े रहे हैं, लेकिन ये पहली बार होगा जब वह किसी IPL टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे. इसी बीच मुंबई इंडियंस ने एक रहस्यमयी पोस्ट करके सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है.

यह भी पढ़ें: सीरीज से पहले लगा टीम इंडिया को झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर; BCCI ने दी जानकारी

मुंबई इंडियंस ने किया पोस्ट

30 अक्टूबर को जब इस बात का खुलासा हुआ कि अभिषेक नायर अब KKR टीम के हेड कोच होंगे. इसके बाद से मुंबई इंडियंस ने भी एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया, जिसमें रोहित शर्मा की तस्वीर शेयर की गई. हालांकि, रोहित शर्मा की फोटो से ज्यादा पोस्ट में किए गए कैप्शन पर बवाल मचा हुआ है.

क्या लिखा पोस्ट में

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि सूर्य कल दोबारा उदय होगा, ये तो कंफर्म है. लेकिन रात में यह मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. दरअसल रात का अंग्रेजी शब्द ‘Night’ होता है लेकिन MI ने अपने पोस्ट में इसे Knight लिखा है, जैसे Kolkata Knight Riders में लिखा जाता है. ऐसे में फैन्स थोड़ा कन्फ्यूज भी हो रहे हैं.

अभिषेक और रोहित हैं अच्छे दोस्त

यहां पर बता दें कि अभिषेक नायर और रोहित शर्मा अच्छे दोस्त हैं. कुछ दिन पहले भी रोहित को नायर के साथ ट्रेनिंग करते देखा गया था.

यह भी पढ़ें: महिला टीम का World Cup में कैसा रहा है रिकॉर्ड? आज एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?