Bihar Election 2025 : राहुल गांधी के बयान पर यूपी सरकार में मंत्री दानिश अली ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता अपनी आसन्न हार की हताशा में ओछी टिप्पणियां कर रहे हैं.
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे की गलतियां गिनाने में लगे हुए हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाया जा रहा है कि उसने किसी भी सीट से मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं उतारा और विपक्षी पार्टी भी इसको अपना मुद्दा बना रही हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश की BJP सरकार में एकमात्र मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) ने गुरुवार को BJP का बचाव करते हुए कहा कि राज्य में एक मुस्लिम राज्यपाल है जो समावेशिता का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है. बता दें कि वर्तमान में मोहम्मद आरिफ बिहार के राज्यपाल हैं और वह भी काफी एक्टिव रहते हैं.
नीति-निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
दानिश अली ने कहा कि बिहार को एक मुस्लिम राज्यपाल दिया गया है जो राज्य के नीति-निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है? इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए मंच पर नाचने वाली संबंधी टिप्पणी पर अंसारी ने कहा कि विपक्षी नेता अपनी आसन्न हार की हताशा में ओछी टिप्पणियां कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की ऐसी बेतुकी टिप्पणियां केवल यही दर्शाती हैं कि बिहार में उनकी संभावनाएं धूमिल हैं. साथ ही लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता का ऐसा बयान हार की हताशा को छिपाने का एक प्रयास करने की कोशिश है.
राहुल ने साधा था मोदी पर निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के मुजफ्फपुर में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी वोटों के लिए किसी भी मंच पर नाच सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने छठ पूजा समारोह के लिए दिल्ली में यमुना के किनारे तालाबों के निर्माण का हवाला दिया था. राहुल ने कहा था कि अगर भीड़ से करीब 200 लोगों ने कह दिया कि मोदी जी जरा स्टेज पर डांस कीजिए, हम वोट देंगे तो उसके बाद स्टेज पर ही स्टेज पर डांस शुरू हो जाएगा. इसके अलावा उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए भारी संख्या में वोट देने का आग्रह किया. राहुल ने कहा कि महागठबंधन की सरकार सभी समाज और धर्मों के लोगों के विकास के लिए काम करेगी.
यह भी पढ़ें- किसान कल्याण पर फोकस: योगी आदित्यनाथ बोले- मोदी सरकार के बाद खेती बनी प्राथमिकता
