Home Top News वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम, बधाइयों का लगा तांता; रच दिया इतिहास

वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम, बधाइयों का लगा तांता; रच दिया इतिहास

by Live Times
0 comment
Indian women's team In World Cup Final

Indian women’s team In World Cup Final : भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर ली है.

Indian women’s team In World Cup Final : भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जीत हासिल कर ली है. बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन करते टीम ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया है. टीम के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने शतक लगाया है. वहीं हरमनप्रीत कौर ने दमदार अर्धशतक जड़ा. जीत हासिल करते ही भारत ने फाइनल में एंट्री कर ली.

जेमिमा ने की शानदार बल्लेबाजी

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. इसके बाद फोबे लिचफील्ड के शतक की बदौलत कंगारुओं की टीम ने 338 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा किया. ऐसे में भारतीय टीम के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 127 रन बनाए. वहीं, हरमनप्रीत कौर ने 89 रन, ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा ने अच्छी पारियां खेली. इन प्लेयर्स के दम पर भारत ने मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को धूल चटाई.

भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड

भारत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी के दम पर करीब 339 रनों की पारी खेली और इतिहास रच दिया है. बता दें कि यह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है और ऑस्ट्रेलिया का कीर्तिमान का ध्वस्त कर दिया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे मैच में भारत के खिलाफ 331 रनों का टारगेट चेज किया था और तब भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

बधाइयों की लगी लाइन

सेमीफाइन मुकाबला जीतने के बाद से हर कोई भारतीय महिला टीम को बधाइयां दें रहे हैं. इस दौरान क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘शानदार जीत! इस दौरान उन्होंने जेमिमा रोड्रिगेज और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को सामने आकर शानदार बल्लेबाजी करने के लिए बधाई दी. उन्होंने आगे लिखा कि श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने भी खेल को गेंद के साथ बनाए रखा. तिरंगे को हमेशा ऊंचा फहराते रहो.

यह भी पढ़ें: महिला टीम का World Cup में कैसा रहा है रिकॉर्ड? आज एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना

गौतम गंभीर ने भी दी बधाई

भारत की मेन्स टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए भारत की महिला टीम को बधाई दी है. उन्होंने बताया कि अभी फाइनल जीतना बाकी है. जब तक ये खत्म नहीं हो जाता, तब तक ये खत्म नहीं होता. क्या शानदार खेल खेला आप सभी ने.

मिताजी राज ने सेलिब्रेट की जीत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने भी सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर की है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मिताली राज ने लिखा कि ऐसी ही रातें बताती हैं कि आप इस खेल को क्यों खेलते हैं. जीत के लिए विश्वास, जज्बा और भूख, ये तीनों चीज आज रात एक साथ देखने को मिलीं. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टॉप-क्लास परफॉर्मेंस के लिए और वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने के लिए बधाई.

हिट मैन ने भी दी बधाई

भारत के स्टार खिलाड़ी और मेन्स टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल खत्म होने के तुरंत बाद ही इंस्टाग्राम पर जेमिमा रोड्रिगेज और अमनजोत कौर के सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की और लिखा- ‘Well done Team India’.

यह भी पढ़ें: New Head Coach : KKR के नए हेड कोच बनें Abhishek Nayar, लेकिन MI के पोस्ट ने किया सबको हैरान

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?