Ek Deewane Ki Deewaniyat Collection: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार लोगों का दिल जीत रही है. जानें फिल्म का टोटल कलेक्शन.
31 October, 2025
Ek Deewane Ki Deewaniyat Collection: बॉलीवुड की नई रोमांटिक-एक्शन फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का जादू अब भी ऑडियन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले हफ्ते से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार पकड़ बनाए हुई है. फिल्म ने पहले 9 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर लगभग 52.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. वहीं, 10वें दिन यानी गुरुवार को, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने करीब 2.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 55 करोड़ के पार पहुंच चुका है. किसी भी कम बजट फिल्म के लिए ये काफी अच्छा कलेक्शन माना जाता है.

हर दिन का हाल
पहले दिन यानी मंगलवार को ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपये की ओपनिंग की. दूसरे दिन का कलेक्शन 7.75 करोड़ रुपये रहा. फिर तीसरे दिन यानी गुरुवार को हर्षवर्धन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये इकट्ठा किए. चौथे दिन इस फिल्म ने 5.5 करोड़, पांचवे दिन 6.25 करोड़, छठे दिन 7 करोड़ और 7वें दिन 3.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. फिर वीक डेज में भी एक दीवाने की दीवानियत कम नहीं हुई और फिल्म ने 8वें दिन यानी मंगलवार को 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की. 9वें दिन 3 करोड़ करोड़ और गुरुवार को 2.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 55 करोड़ रुपये के पार हो चुकी है.
यह भी पढ़ेः R Madhavan बने भारत के एडिसन! GD Naidu की बायोपिक का फर्स्ट लुक आउट, जानें कौन हैं जिन पर बन रही है फिल्म
ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट
गुरुवार को फिल्म की ऑक्यूपेंसी लगभग 13.01% रही. सुबह के शो में 8.13%, दोपहर के शो में 14.09%, शाम के शो में 13.30% और रात के शो में 16.50% की ऑक्यूपेंसी देखी गई. हालांकि, कमाई में थोड़ी गिरावट दिखी, लेकिन फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ अब भी मजबूत बना हुआ है. खासकर यंग ऑडियन्स में ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के गाने और डायलॉग्स खूब पॉपुलर हो रहे हैं.

स्टारकास्ट और डायरेक्शन
फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. उनके साथ शाद रंधावा और सचिन खेडेकर ने कहानी को और दमदार बनाया. फिल्म को मिसाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है. ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने ये साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी और दिल छू लेने वाला म्यूज़िक दर्शकों को थिएटर तक खींच ही लाता है. अब देखना होगा कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में कितना उछाल आता है.
यह भी पढ़ेः ‘The Taj Story’ फिल्म को मिली राहत, दिल्ली HC ने रिलीज के खिलाफ याचिका को किया खारिज
