Home Latest News & Updates मोकामा मर्डर में फंसे बाहुबली अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

मोकामा मर्डर में फंसे बाहुबली अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

by Live Times
0 comment
FIR on Anant Singh

FIR on Anant Singh: मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज हो गई है. दुलारचंद यादव जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक थे.

31 October, 2025

FIR on Anant Singh: बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बच गए हैं, उससे पहले मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी और बाहुबली अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अनंत सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो गया है. गुरूवार को मोकामा से जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थ दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई. अनंत सिंह, उनके दो भतीजे रणवीर और कर्मवीर समेत 5 लोगों पर इस हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि अनंत सिंह के समर्थकों ने गोलीबारी की और फिर गाड़ी चढ़ाकर दुलारचंद यादव की हत्या कर दी.

गाड़ी में मिला शव

बता दें यह घटना तारतर गांव में हुई. शुरूआती जांच में पता चला कि पहले दो गुटों में झड़प हुई. अनंत सिंह और पीयूष प्रियदर्शी के समर्थकों के बीच गोलियां चली. जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो दो-तीन गाड़ियां बरामद हुई, जिनके शीशे टूटे हुए थे. पुलिस को एक गाड़ी में दुलारचंद यादव का शव मिला. शिकायत में कहा गया कि अनंत सिंह के समर्थकों ने गोलीबारी के बाद दुलारचंद यादव पर गाड़ी चढ़ा दी. दूसरी तरफ, अनंत सिंह का कहना है कि यह राजद प्रत्याशी वीणी देवी के पति सूरजभान सिंह की साजिश है. चुनाव से पहले उन्हें फंसाने के लिए यह सब किया जा रहा है.

दुलारचंद के पाते का आरोप

मृतक दुलारचंद यादव के पोते नीरज कुमार ने कहा कि दोपहर में हम रोज की तरह जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के प्रचार के लिए बसामनचक गांव में पहुंचे. उसी समय रास्ते में अनंत सिंह के सहयोगी आए और मेरे दादा दुलारचंद यादव पर गोली चलाने लगे. अनंत सिंह के भतीजों ने दादा को जबरन गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला और गोलीबारी शुरू कर दी. एक गोली दुलारचंद के पैर में लगी. इतने में वे गिर पड़े. इसके बाद अनंत सिंह के समर्थकों ने उनपर गाड़ी चढ़ा दी और फरार हो गए. दुलारचंद यादव को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया.

लालू के करीबी थे दुलारचंद यादव

पुलिस के मुताबिक, दुलारचंद यादव का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. दुलारचंद यादव पर हत्या, आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज है. मोकामा में 1980 के दशक में दुलारचंद यादव का दबदबा था. दुलारचंद को लालू यादव के सबसे करीबी नेताओं में से एक माना जाता था. उनकी मोकामा में टाल क्षेत्र में गहरी पकड़ थी. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उन्होंने अपनी दिशा बदल दी और जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी उर्फ ​​लल्लू मुखिया का खुलकर समर्थन करने लगे.

यह भी पढ़ें- ‘लालटेन बिजली दे पाएगा क्या’ RJD-कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, कहा- उन्होंने छठ का अपमान किया

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?