PM Modi in Muzaffarpur: RJD और कांग्रेस निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा विपक्ष ने छठ का अपमान किया है। क्या बिहार की माताएं और बहनें छठी मईया का ये अपमान सहेंगी?
30 October, 2025
PM Modi in Muzaffarpur: बिहार विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में बिहार में रोजाना चुनावी रैलियां हो रही हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी ने मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित किया। मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और एनडीए के कई विधायक मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने शुरुआत करते हुए कहा, “जब भी मैं मुजफ्फरपुर आता हूं, यहां की मिठास मुझे मोहित कर लेती है। यहां की लीची जितनी मीठी है, उतनी ही यहां की बोली भी मीठी है।” प्रधानमंत्री मोदी ने राजद और कांग्रेस पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ने छठी मैया का अपमान किया है।
“राजद-कांग्रेस ने छठी मैया का अपमान किया”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आपने देखा है कि आपका बेटा छठी मैया को पूरी दुनिया में प्रसिद्ध कर रहा है। लेकिन कांग्रेस और राजद छठी मैया का अपमान कर रहे हैं। क्या कोई सिर्फ वोट पाने के लिए छठी मैया का अपमान कर सकता है? क्या बिहार, भारत और निर्जला व्रत रखने वाली माताएं ऐसा अपमान बर्दाश्त करेंगी? प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,”राजद और कांग्रेस के नेता बेशर्मी से कह रहे हैं कि छठ पूजा एक नौटंकी है, एक नाटक है। क्या ऐसे लोगों को सजा नहीं मिलनी चाहिए? हम छठ महापर्व को मानवता का पर्व मानते हैं और इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। यह हर बिहारी और हर भारतीय के लिए गर्व की बात होगी।”
यह भी पढ़ें-Bihar Election: मंच से राहुल गांधी ने किया PM मोदी का अपमान, कहा-वोट के लिए…
राजद का मतलब है “कट्टा, करप्शन…”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस बिहार का कभी विकास नहीं कर सकते। इन पार्टियों ने वर्षों तक बिहार पर राज किया, लेकिन लोगों को केवल छल और विश्वासघात ही दिया। उन्होंने आगे कहा कि राजद और कांग्रेस की पहचान पांच चीजों से है- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन।
VIDEO | Bihar Elections 2025: Addressing a public rally in Muzaffarpur, PM Modi (@narendramodi) says, "Katta, krurta, katuta, kusashan, corruption' — these are five identities of RJD's 'jungle raj' in Bihar."#BiharElections2025 #BiharElectionsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) October 30, 2025
(Source: Third Party)… pic.twitter.com/qoQsPEr9IS
क्या लालटेन से बिजली मिलेगी- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार की प्रगति के लिए उद्यम और उद्योग आवश्यक हैं। उद्योग को जमीन, बिजली, बेहतर कनेक्टिविटी और कानून के राज की जरूरत है। उन्होंने सवाल किया, “क्या जमीन हड़पने का इतिहास रखने वाले लोग उद्योग के लिए जमीन मुहैया कराएंगे? क्या बिहार को लालटेन युग में रखने वाले लोग बिजली दे पाएंगे? क्या रेलवे को लूटने वाले लोग कनेक्टिविटी सुधार पाएंगे? और क्या भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ने वाले लोग कानून का राज लागू कर पाएंगे?”
यह भी पढ़ें- लालू एंड कंपनी ने धारा 370 को 70 सालों तक बचाकर रखा, RJD-कांग्रेस पर बरसे अमित शाह
