Bihar Election: सीवान के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर हमला बोला.
Bihar Election: सीवान के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि रघुनाथपुर में राजद ने जिन लोगों को प्रत्याशी बनाया है, वे जंगलराज के प्रतीक हैं. ऐसे लोगों को सत्ता में नहीं आने देना चाहिए. योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के विकास में जुटे हैं. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चौतरफा विकास हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि यूपी में अपराध और अपराधियों का अंत कर दिया गया है. उनकी संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांटी जा रही है. कांग्रेस राज में दंगे होते थे, अब एक भी दंगा नहीं हुआ. योगी ने कांग्रेस के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर आरोप लगाया कि उन्होंने देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को पुनर्निर्मित सोमनाथ मंदिर के उद्घाटन में शामिल नहीं होने के लिए कहकर उनका अपमान किया था. योगी ने यह टिप्पणी बिहार के सीवान जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए की.
लोगों ने कांग्रेस को किया खारिज
आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को बिहार के लोगों ने खारिज कर दिया है क्योंकि उसने सरदार वल्लभ भाई पटेल, बाबासाहेब अंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद और कर्पूरी ठाकुर जैसे दिग्गजों का अपमान किया है. यहां तक कि पार्टी के अपने पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी, जो इसी राज्य से थे, को भी अपमानित किया गया. उन्होंने यह भी दावा किया कि जब राजेंद्र बाबू ने गुजरात में सोमनाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का फैसला किया, तो कांग्रेस के प्रधानमंत्री नेहरू ने उनसे कहा कि उन्हें वहां नहीं जाना चाहिए. योगी ने कहा कि राजेंद्र बाबू के लिए यह आस्था का मामला था. राजेंद्रजी ने कहा कि वह समारोह में शामिल नहीं होने के बजाय अपना पद छोड़ना पसंद करेंगे.
एनडीए सरकार करेगी माफियाओं का खात्मा
योगी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस और बिहार में उसकी सहयोगी राजद हमेशा से हमारी विरासत का अनादर करती रही है. उन्होंने भगवान राम के रथ को रोकने का भी हवाला दिया. योगी ने यह भी बताया कि जब कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सत्ता में थी, तब केंद्र द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में दायर एक हलफनामे में कहा गया था कि भगवान राम के अस्तित्व का कोई प्रमाण नहीं है. आदित्यनाथ ने कहा कि लेकिन भाजपा और एनडीए ने हमेशा हमारी विरासत को गौरवपूर्ण स्थान दिया है. हमने यह वादा पूरा किया कि अयोध्या में इच्छित स्थान पर राम का मंदिर बनाया. उन्होंने यह भी कहा कि अगर एनडीए बिहार में सत्ता में बनी रहती है, तो माफियाओं का खात्मा कर दिया जाएगा, ठीक वैसे ही जैसे उत्तर प्रदेश में हुआ. कई को तो नरक में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ेंः मोकामा मर्डर में फंसे बाहुबली अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में FIR दर्ज, जानें पूरा मामला
