November Month Subh Muhurat for Business : नई दुकान या व्यापार की शुरुआत करने के लिए नवंबर में कई शुभ दिन हैं. इस दिन अपने काम की शुरुआत करने से आपके काम में सफलता मिलेगी.
November Month Subh Muhurat for Business : कोई भी अगर अपने नई दुकान या व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं तो नवंबर का महीना बेहद खास है. इस महीने में कई ऐसे शुभ दिन है जिस दिन कारोबार की शुरुआत करने से आपको सफलता मिलेगी. ऐसे में हम आपके लिए सही समय और शुभ मुहूर्त की लिस्ट लेकर आए हैं. बता दें कि साल के आखिरी चरण में हमें सोच-समझकर सही दिन पर ही कोई नया कार्य शुरू करना चाहिए. इसके पीछे न केवल धार्मिक विश्वास है बल्कि इसके पीछे विज्ञान भी है.
5 नवंबर 2025, बुधवार (अश्विनी नक्षत्र)
नवंबर में व्यापार शुरू करने के लिए 05 नवंबर 2025, बुधवार का दिन बेहद शुभ है. इस दिन अश्विनी नक्षत्र का शुभ दिन है. इस दिन दिन में दो बार विशेष शुभ मुहूर्त है. पहला सुबह 10:21 बजे से लेकर दोपहर 12:25 बजे तक का है. इस समय में दुकान खोलने से कामकाज बिना किसी रुकावट के चलने की उम्मीद है. वहीं दूसरा शुभ समय दोपहर के 02:08 बजे से शाम के 06:35 बजे तक का है. इस समय में दुकान की शुरुआत करने से ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.
यह भी पढ़ें: Modern Baby Girl Names: अपनी नन्ही परी को दें ये यूनिक और क्लासी नाम, मॉडर्न के साथ अर्थ भी हैं…
6 नवंबर 2025, गुरुवार (कृत्तिका नक्षत्र)
इसके बाद से 6 नवंबर को भी बहुत शुभ तारीख है. इस दिन कृत्तिका नक्षत्र का शुभ दिन है. इस दिन जो शुभ समय है उसमें पहला समय सुबह 07:34 बजे से दोपहर 02:04 बजे तक का है. उसके बाद से दूसरा शुभ समय दोपहर 03:31 बजे से शाम 06:31 बजे तक का है. सुबह के समय दुकान शुरू करने से आमदनी जल्दी होगी . वहीं, दूसरे शुभ मुहूर्त में व्यापार में स्थिरता बनी रहेगी.
14 नवंबर 2025, शुक्रवार (पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र)
14 नवंबर 2025, शुक्रवार के दिन पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र का दिन है. इस खास दिन पर व्यापार की शुरुआत करना आपके लिए बहुत शुभ होगा. इसका पहला मुहूर्त सुबह 07:27 बजे से 11:50 बजे तक का समय अत्यंत शुभ है. इस समय दुकान की शुरुआत करने से आर्थिक लाभ होता है और व्यापारिक संबंधों को भी मजबूत करेगा.
यह भी पढ़ें: When Dev Diwali Is Celebrated: किस दिन मनाया जाएगा देव दीपावली का त्योहार, जानें तारीख और पूजा का शुभ समय
