Home Latest News & Updates कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर विराम, DK ने कहा-पार्टी एकजुट, सरकार का फोकस विकास पर

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर विराम, DK ने कहा-पार्टी एकजुट, सरकार का फोकस विकास पर

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Dy CM Shivakumar

Dy CM Shivakumar: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज कर दिया. कहा कि पार्टी एकजुट है और राज्य सरकार में पूरी एकता है.

Dy CM Shivakumar: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज कर दिया. कहा कि पार्टी एकजुट है और राज्य सरकार में पूरी एकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को नेता खोजने की कोई ज़रूरत नहीं है. उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने राजनीतिक अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि सिर्फ़ वही बातें मायने रखती हैं जो मैंने और मुख्यमंत्री ने कही है. इसके अलावा किसी और की बात का कोई महत्व नहीं है. कांतीरवा स्टेडियम के पास पत्रकारों से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा कि सरकार का ध्यान अटकलों पर नहीं बल्कि कानून व्यवस्था और विकास पर है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ उनका समन्वय अच्छा है और एकता की वजह से ही हमने 136 सीटें जीती हैं. एकजुटता से ही अपनी संख्या 140 तक बढ़ाई है.

भाजपा कर रही टनल रोड का विरोध

कहा कि बेंगलुरु में प्रस्तावित टनल रोड परियोजना का भाजपा विरोध कर रही है. शिवकुमार ने कहा कि मैं कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक के नेतृत्व में टनल रोड मुद्दे पर एक समिति बनाने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि लालबाग के पास प्रवेश और निकास द्वार उनके सुझाए गए स्थान पर डिजाइन किए जाएंगे. शहर के बुनियादी ढांचे पर अपनी सहमति जताते हुए उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी विधायक अशोक को धरना देने की कोई ज़रूरत नहीं है. उनके नेतृत्व में गठित समिति को ही सरकार को सलाह और निर्देश देने हैं. कहा कि मल्लेश्वरम के विधायक सीएन अश्वथ नारायण सहित जो भी नाम वह सुझाएंगे, उन्हें इस समिति में शामिल किया जाएगा.

वैकल्पिक मार्गों पर भी विचार

कहा कि सूबे के विकास के लिए हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए. शिवकुमार ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार रात लालबाग के पास टनल रोड साइट का व्यक्तिगत निरीक्षण किया था. उन्होंने कहा कि मैंने लालबाग के पास के इलाके का दौरा किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि प्रवेश द्वार कहां बनाए जा सकते हैं. मैं वैकल्पिक मार्गों पर भी विचार कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि परियोजना का क्रियान्वयन जनहित के आधार पर होगा. आगामी राज्योत्सव समारोह के दौरान झंडा कौन फहराएगा, इस सवाल का जवाब देने की बजाए शिवकुमार ने इसे टाल दिया.उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में चौतरफा विकास हो रहा है. सड़कें, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार हुआ है.

ये भी पढ़ेंः उपलब्धिः देश के इस राज्य में एक भी गरीब नहीं, परिवारों के जीवन स्तर को उठाने में खर्च किए 1000 करोड़

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?