Actor Dharmendra Hospitalised: दिग्गज एक्टर धमेंद्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं. 89 वर्षीय अभिनेता दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं.
1 November, 2025
Actor Dharmendra Hospitalised: दिग्गज एक्टर धमेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं. शनिवार को परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 89 वर्षीय अभिनेता को इस सप्ताह की शुरुआत में दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस खबर से उनके फैंस चिंता में हैं, हालांकि धर्मेंद्र को नियमित जांच के लिए ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनकी हालत चिंताजनक नहीं है.
नियमित जांच के लिए हुए भर्ती
परिवार के एक सदस्य ने बताया, “धर्मेंद्र गुरुवार को अस्पताल गए थे. रिपोर्ट आने में कुछ समय लगता, इसलिए परिवार ने फैसला किया कि जब तक सभी नियमित जांच ठीक से नहीं हो जातीं, तब तक उनके लिए वहीं रहना बेहतर होगा. वह वृद्ध हैं और उन्हें डॉक्टरों की उचित देखभाल की जरूरत है. चिंता की कोई बात नहीं है.”

अप्रैल में हुई थी आंखों की सर्जरी
इस साल अप्रैल में, धर्मेंद्र की आंखों की सर्जरी हुई थी. उस समय, सिनेमा जगत के धर्मेंद्र को मुंबई के एक अस्पताल से बाहर निकलते समय अपनी दाहिनी आंख पर पट्टी बांधे देखा गया था. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि वह अभी भी बहुत स्वस्थ हैं. धर्मेंद्र ने कहा “अभी बहुत दम है, अभी भी बहुत जान है… मेरी आंख में ग्राफ्ट हुआ है. मैं अभी भी बहुत मजबूत हूं. मेरी आंख की ग्राफ्ट सर्जरी हुई थी. दर्शकों को प्यार. मैं बहुत ताकतवर और मजबूत हूं.”
कई फिल्मों में दिखेंगे धर्मेंद्र
89 वर्षीय दिग्गज नेता का सबसे हालिया प्रोजेक्ट शाहिद कपूर-कृति सैनन की रोमांटिक कॉमेडी “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” था. आगे वे परमवीर चक्र प्राप्तकर्ता अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित फिल्म “इक्कीस” में दिखाई देंगे. यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी. धर्मेंद्र अभिनेता अरबाज खान के साथ पारिवारिक-ड्रामा थ्रिलर “मैंने प्यार किया फिर से” में भी नजर आएंगे. बता दें, धर्मेंद्र फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे हेल्दी लाइफ जीने का मैसेज देते हुए सोशल मीडिया पर फल और सब्जी उगाने के वीडियो पोस्ट करते हैं.
