Home खेल तीसरे वनडे मैच में ENG को न्यूजीलैंड ने 3 विकेट से हराया, 3-0 की सीरीज में किया क्लीन स्वीप; जानें कौन रहा हीरो

तीसरे वनडे मैच में ENG को न्यूजीलैंड ने 3 विकेट से हराया, 3-0 की सीरीज में किया क्लीन स्वीप; जानें कौन रहा हीरो

by Sachin Kumar
0 comment

ENG vs NZ 3rd ODI : इंग्लैंड का तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने सूफड़ा साफ कर दिया. हालांकि, तीसरे मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी दिख रहा था लेकिन कीवी गेंदबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फंसे हुए मैच को निकाल लिया.

ENG vs NZ 3rd ODI : न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच स्काई स्टेडियम में सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया, जहां पर कीवियों ने मैच को 2 विकेट से जीत लिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में 3-0 से सूफड़ा साफ कर दिया. वहीं, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 40.2 ओवर में मात्र 222 रन आउट हो गई. इस टीम को 7 रन पर जेमी स्मिथ के रूप में पहले झटका लगा. इसके बाद इंग्लैंड ने 44 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए. वहीं, लक्ष्य का पीछे करने उतरी न्यूजीलैंड ने 46वें ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 226 रन बना दिए. कीवियों की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर रचिन रवींद्र 37 गेंदों में 46 रन बनाया.

शुरुआत में मिली 78 रनों की साझेदारी

इंग्लैंड की तरफ से दिए गए 223 रनों का लक्ष्य पीछे करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही. रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) और डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) के बीच में पहले विकेट लिए 78 रनों की साझेदारी हुई. इसी बीच टीम को पहला झटका 44 गेंद में 34 रन बनाकर खेल रहे डेवोन कॉन्वे के रूप में लगा. इसके अलावा रचिन ने 37 गेंद में 44 रनों की तूफानी पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे विल यंग एक बनाकर पवेलियन की तरफ लौट गए. इसके बाद लड़खड़ाती पारी को संभालने के लिए चौथे नंबर पर डेरिल मिशेल बल्लेबाजी करने के लिए आए और उन्होंने धीमी गति से 68 गेंदों में 44 रन बनाए, इसी बीच सैम करन ने उनको अपना शिकार बना लिया.

जब कीवियों की पारी लड़खड़ाई

ओपनिंग बल्लेबाजों की तरफ से शानदार शुरुआत मिलने के बाद न्यूजीलैंड की नैय्या बीच में फंस गई. एक समय ऐसा लगा कि इंग्लैंड मैच को आसानी से जीत लेगी, क्योंकि न्यूजीलैंड ने 196 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में टेलएंडर पर दबाव था कि वह किसी भी तरह 27 रन बनाकर टीम को जीत दिलाए. इस काम को जैक फाउलकेस और ब्लेयर टिकनर अपना रोल शानदार तरीके से निभाया. फाउलकेस 24 गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे तो टिकनर ने 20 गेंदों में 18 बनाकर मैच जीताकर ले गए. इसके अलावा कप्तान मिचेल सैंटनर ने भी 29 गेंदों 27 रनों की अहम पारी खेली, जिसके कारण न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे को अपने नाम कर लिया और तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड का सूफड़ा साफ कर दिया.

यह भी पढ़ें- IND vs SA Final : महिला वर्ल्ड कप 2025 फाइनल के लिए ICC का बड़ा एलान, इन अंपायर्स को मिली जिम्मेदारी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?