Bihar Election 2025 : बिहार में सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रैलियां कर रहे हैं. इसी बीच प्रियंका भी बेगूसराय पहुंचीं और उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका कोई सम्मान नहीं करता है.
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग के लिए अब कुछ दिन ही बचे हैं और इससे पहले सभी राजनीतिक दल एड़ी चोट जोर लगा रहे हैं. बिहार चुनाव में धन बल और आरोप-प्रत्यारोप चरम पर पहुंच गया है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी रैली करने के लिए शनिवार को बिहार पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता और NDA के बीच में कोई सम्मान नहीं मिल रहा है. साथ ही बिहार की डबल इंजन की सरकार भी दिल्ली से संचालित की जा रही है. बता दें कि प्रियंका को बिहार में दो रैलियों को संबोधित करना था लेकिन खराब मौसम होने के कारण खगड़िया की सभा को रद्द कर दिया. हालांकि, वह बेगूसराय में चुनावी सभा के लिए पटना से सड़क से होती हुई गईं.
डबल इंजन की शुरुआत दिल्ली से होती है
बेगूसराय के लिए रवाना होने से पहले प्रियंका गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में दो दशक के लंबे शासन के दौरान चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रहने के लिए NDA की जमकर आलोचना की. रैली के दौरान उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि मैं हेलिकॉप्टर नहीं ले सकी, इसलिए मैं गाड़ी चलाकर यहां पर आईं और गंगा किनारे की उपजाऊ जमीन के विशाल हिस्सों कि काफी ध्यान से देखा. उन्होंने कहा कि चारों तरफ इतनी प्राकृतिक संपदा होने के बाद भी आप लोग इतने गरीब क्यों हैं? वायनाड संसदीय सीट से सांसद ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि राज्य डबल इंजन की सरकार में तेजी से विकास करेगा. मैं आप लोगों से कहना चाहती हूं कि यह सिर्फ मूर्ख बनाने वाली ट्रिक है, कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि इंजन दिल्ली से स्टार्ट होता है.
देश में ज्यादातर कारखाने कांग्रेस ने बनवाए
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह बिहार की वर्तमान समस्या के लिए अक्सर पूर्व पीएम नेहरू और इंदिरा गांधी को दोषी ठहराते रहते हैं. रोजगार के मुद्दे पर गायब हो जाते हैं. वे अब रोजगार पैदा करने वाले स्त्रोतों पर काम क्यों नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने अपने पूर्वजों द्वारा किए गए कामों को रेखांकित करते हुए कहा कि BJP को इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि देश में ज्यादातर कारखाने, IIT और IIM जैसे संस्थान तब स्थापित हुए थे जब कांग्रेस सत्ता में थी और उस दौरान नेहरू-इंदिरा सत्ता के केंद्र में थे. इसके अलावा मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान प्रियंका अपने भाई राहुल गांधी के साथ शामिल हुईं. उस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी पर आरोप लगाए कि वोटर्स लिस्ट से 65 लाख नाम हटाने के बाद उनके अधिकार छीन लिए गए.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में BJP मंत्री का बयान बनेगा खतरे की घंटी? बोले- शिवसेना ठाकरे और NCP शरद पवार की पार्टी
