Bihar Election: मोदी ने कहा कि एक तरफ एनडीए का ईमानदार घोषणा पत्र है. दूसरी तरफ जंगलराज वालों ने अपने घोषणा पत्र को भी झूठ, छल-कपट और लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला दस्तावेज बना दिया है.
Bihar Election: PM मोदी ने कहा कि इस बार NDA भारी बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाने जा रही है. जबकि जंगलराज वाले हार का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. जनता का यह उत्साह कह रहा है कि फिर एक बार NDA सरकार. इसलिए आप छह नवंबर को एनडीए सरकार को वोट करें. मोदी रविवार (2 नवंबर) को आरा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक तरफ एनडीए का ईमानदार घोषणा पत्र है. दूसरी तरफ जंगलराज वालों ने अपने घोषणा पत्र को भी झूठ, छल-कपट और लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला दस्तावेज बना दिया है. जनता से ऊपर कोई नहीं है. यह पब्लिक है सब जानती है. एनडीए के संकल्प पत्र में बच्चों की पढ़ाई, परिवार की दवाई, नौजवानों की कमाई और किसानों की सिंचाई पर सबसे ज्यादा बल दिया गया है. इसके अलावा बहनों बेटियों के लिए अनेक मजबूत प्रावधान किए गए हैं.
बिहार का युवा बिहार में ही करेगा काम
पीएम ने कहा कि हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा और बिहार का नाम करेगा. इसलिए आने वाले वर्षों में एक करोड़ रोजगार देने का ऐलान किया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में देश की सेना की इतनी बड़ी सफलता कांग्रेस और राजद को पसंद नहीं आई. धमाके पाकिस्तान में हो रहे थे और नींद कांग्रेस के शाही परिवार की उड़ी हुई थी. आज तक कांग्रेस और राजद के नामदार ऑपरेशन सिंदूर के सदमे से बाहर नहीं निकल पाए. आज विकसित बिहार के संकल्प के साथ पूरा एनडीए एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और राजद के अंदर घमासन मचा हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि घोषणा पत्र से लेकर प्रचार तक में राजद वालों ने कांग्रेस से कुछ भी नहीं पूछा. इसलिए हमेशा याद रखिए ऐसे लोग बिहार का भला कभी नहीं कर सकते हैं. एक तरफ सुशासन है. वहीं दूसरी तरफ जंगलराज का कुशासन. जंगलराज ने बिहार को खोखला कर दिया.
कांग्रेस पर बाबा साहेब के अपमान का आरोप
उन्होंने पहले राजद और कांग्रेस को देश के मुद्दे पर घेरा और फिर बिहार चुनाव में खींचतान तक लेकर आए. पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में देश की सेना की इतनी बड़ी सफलता कांग्रेस और राजद को पसंद नहीं आई. धमाके पाकिस्तान में हो रहे थे और नींद कांग्रेस के शाही परिवार की उड़ी हुई थी. आज तक कांग्रेस और राजद के नामदार ऑपरेशन सिंदूर के सदमे से बाहर नहीं निकल पाए. आज विकसित बिहार के संकल्प के साथ पूरा एनडीए एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि राजद और कांग्रेस में झगड़ा भयंकर बढ़ गया. घोषणा पत्र और प्रचार तक में राजद वालों ने कांग्रेस से कुछ भी पूछा? एनडीए सरकार विकास और विरासत दोनों को महत्व देते हुए आगे बढ़ रही है. हमारी सरकार बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली का कायाकल्प करने जा रही है. जिन लोगों ने अपना जीवन राष्ट्रसेवा में लगा दिया, उसे कांग्रेस और राजद वालों ने कभी सम्मान नहीं दिया. कांग्रेस ने हमेशा बाबा आंबेडकर का अपमान किया. बाबू जगजीवन राम और सीताराम केसरी को भी कांग्रेस ने बेइज्जत किया.
ये भी पढ़ेंः बाहुबली अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलारचंद मर्डर केस में पुलिस की कार्रवाई ; जानें रात की पूरी कहानी
