Home राष्ट्रीय अनिल अंबानी पर ED का शिकंजा ; फ्लैट, प्लॉट समेत 3000 करोड़ की संपत्ति जब्त, जानें क्या है मामला

अनिल अंबानी पर ED का शिकंजा ; फ्लैट, प्लॉट समेत 3000 करोड़ की संपत्ति जब्त, जानें क्या है मामला

by Live Times
0 comment
Anil Ambani

ED Action on Anil Ambani: प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल अंबानी पर बड़ा एक्शन लिया है. ईडी ने धन शोधन जांच के तहत अनिल अंबानी की 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की हैं।

3 November, 2025

ED Action on Anil Ambani: रिलायंस ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अंबानी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने अनिल अंबानी की समूह कंपनियों के खिलाफ धन शोधन जांच के तहत उनसे जुड़ी 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की हैं। संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत संपत्तियों को कुर्क करने के लिए चार अस्थायी आदेश जारी किए हैं। इन संपत्तियों में 66 वर्षीय अंबानी का मुंबई के पाली हिल स्थित घर और उनके समूह की कंपनियों की अन्य आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियां शामिल हैं।

3,084 करोड़ की संपत्ति जब्त

दिल्ली में महाराजा रणजीत सिंह मार्ग पर रिलायंस सेंटर की एक जमीन और राष्ट्रीय राजधानी, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई और पूर्वी गोदावरी में कई अन्य संपत्तियां भी कुर्क की गई हैं। सूत्रों के अनुसार, कुर्क की गई संपत्तियों का कुल मूल्य 3,084 करोड़ रुपये है। ईडी की यह कार्रवाई रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल) द्वारा जुटाए गए फंड के कथित हेराफेरी मामले में की गई है।

हेराफेरी का आरोप

2017-2019 के दौरान, यस बैंक ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड में 2,965 करोड़ रुपये और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड 2,045 करोड़ रुपये का निवेश किया। ईडी के अनुसार, दिसंबर 2019 तक ये निवेश “गैर-निष्पादित” निवेश में बदल गए, जिसमें आरएचएफएल के लिए 1,353.50 करोड़ रुपये और आरसीएफएल के लिए 1,984 करोड़ रुपये बकाया थे। अंबानी के खिलाफ यह कार्रवाई कथित वित्तीय गड़बड़ी के बाद की गई है। ईडी के मुताबिक, यह फंड रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर सहित समूह की कई कंपनियों को देकर इसका गलत इस्तेमाल किया गया।

इस मामले में ईडी ने 5 अगस्त को भी व्यवसायी से पूछताछ की थी। इससे पहले 24 जुलाई को मुंबई में एजेंसी द्वारा उनके व्यावसायिक समूह के अधिकारियों से पूछताछ और 35 परिसरों की तलाशी ली गई थी। इस मामले में आगे और भी संपत्तियां जब्त होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- लाल निशान के साथ खुले बाजार, मची खलबली; पिछले हफ्ते भी गिरावट के साथ बंद हुआ था मार्केट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?