India Team Announces For SA Series : भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. खास बात यह है कि इसके साथ ही ऋषभ पंत की वापसी हो रही है.
India Team Announces For SA Series : भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होने वाली है. ऐसे में आज इंडिया ने इस सीरीज के खिलाफ टीम का एलान कर दिया है. लेकिन एक बार फिर से मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला है.
घरेलू सीरीज में शमी के प्रदर्शन और टीम सेलेक्शन को लेकर हुई जुबानी जंग के बाद माना जा रहा था कि शमी को मौका मिलेगा. लेकिन उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है.
क्या है भारतीय टीम का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.
यह भी पढ़ें: Palash Muchhal Shared Photo: भारत की जीत पर पलाश मुच्छल ने कुछ इस तरह जताई खुशी, फोटो शेयर कर दिखाया…
शुभमन गिल बने कप्तान
BCCI की चयन समिति ने आने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इस दौरे के लिए शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान और विकेटकीपर के तोर पर नियुक्त किया गया है.
ऋषभ पंत की वापसी
खास बता यह है कि ऋषभ पंत इस टेस्ट के साथ वापसी कर रहे हैं. बता दें कि इंग्लैंड में मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान पंत को गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. हालांकि, उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी वापसी के संकेत दिए थे. अब उनकी वापसी हो गई है.
क्या है टेस्ट का शेड्यूल
यहां पर बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 14 नवंबर से खेला जाएगा. वहीं, दूसरे टेस्ट गुवाहाटी में 22 नवंबर से होगा.
यह भी पढ़ें: 37 के हुए किंग कोहली, BCCI ने इस तरह दी बधाई; जानें चीकू से GOAT बनने तक का सफर
