Home Top News प्रदूषण पर प्रदर्शन: जहरीली हवा के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

प्रदूषण पर प्रदर्शन: जहरीली हवा के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

by Live Times
0 comment
Delhi Protest Against Pollution

Delhi Protest Against Pollution: रविवार को बढ़ते वायु प्रदूषण के खिलाफ अभिभावकों और कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

10 November, 2025

Delhi Protest Against Pollution: राजधानी में दिल्ली में अब हवा जहर बन चुकी है. दिल्लीवासियों के सब्र का बांध भी टूट गया. रविवार को बढ़ते वायु प्रदूषण के खिलाफ अभिभावकों और कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के विरोध में रविवार को इंडिया गेट पर अभिभावकों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में कई बच्चों के साथ माताएं भी थीं. उन्होंने कहा कि वे स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने के लिए सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर इकट्ठा हुए हैं.

‘हर तीसरे बच्चे के फेफड़े खराब’

पर्यावरणविद् भवरीन खंडारी ने कहा, “हम अपने निर्वाचित पदाधिकारियों से मिलना चाहते हैं. हमने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था, लेकिन हमें मना कर दिया गया. इतने सारे माता-पिता यहां इसलिए हैं क्योंकि उनके बच्चे कष्ट झेल रहे हैं.” उन्होंने कहा, “हर तीसरे बच्चे के फेफड़े पहले से ही खराब हैं. वे स्वच्छ हवा में पले-बढ़े बच्चों की तुलना में लगभग 10 साल कम जी पाएंगे.”

एक अन्य प्रदर्शनकारी अभिषेक ने कहा कि सरकार स्वच्छ हवा में सांस लेने का बुनियादी अधिकार भी प्रदान करने में विफल रही है. उन्होंने कहा “पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल में, दिल्ली को हरित राजधानी के रूप में जाना जाता था. आज यह दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है. राजनेता जिम्मेदारी लेने के बजाय एक-दूसरे पर दोष मढ़ते रहते हैं.”

हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी

पुलिस के अनुसार, बिना अनुमति के इकट्ठा होने के कारण कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन करने की कोई अनुमति नहीं थी. कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था में कोई बाधा न आए, यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया.” डीसीपी (नई दिल्ली) देवेश कुमार महला ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोग एहतियाती तौर पर हिरासत में लिए गए थे. केवल जंतर-मंतर को ही विरोध स्थल के रूप में नामित किया गया है, जहां उचित प्रक्रिया का पालन करके अनुमति ली जा सकती है.

राहुल गांधी का हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदर्शनकारियों के हिरासत में लिए जाने के बाद सरकार की आलोचना की और पूछा कि शांतिपूर्ण तरीके से स्वच्छ हवा की मांग कर रहे नागरिकों के साथ “अपराधियों” जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है. गांधी ने कहा “सरकार को स्वच्छ हवा की मांग कर रहे नागरिकों पर हमला करने के बजाय, वायु प्रदूषण पर निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने यह कमेंट पर्यावरणविद् विमलेंदु झा की एक पोस्ट के जवाब में की, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदर्शनकारियों को ले जाया गया और “बस में ठूंस दिया गया.

यह भी पढ़ें- किशनगंज में राहुल गांधी का वार: मोदी-शाह कहीं भी जाएं, ‘वोट चोरी’ में पकड़े जाएंगे, जल्द होंगे बेनकाब

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?