Bihar Elections: बिहार के 122 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को तेजी से मतदान हो रहा है. दूसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव में दोपहर एक बजे तक 3.7 करोड़ मतदाताओं में से 47.62 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Bihar Elections: बिहार के 122 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को तेजी से मतदान हो रहा है. दूसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव में दोपहर एक बजे तक 3.7 करोड़ मतदाताओं में से 47.62 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. किशनगंज ज़िले में अब तक का सबसे ज़्यादा 51.86 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद गयाजी (50.95) और जमुई (50.91) का स्थान रहा. मधुबनी में सबसे कम 43.39 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद नवादा (43.45) और भागलपुर (45.09) का स्थान रहा. पहले चरण में 6 नवंबर को 121 निर्वाचन क्षेत्रों के 3.75 करोड़ मतदाताओं में से रिकॉर्ड 65.09 प्रतिशत ने मतदान किया था, जिसे दोनों प्रतिद्वंद्वी समूह अपने-अपने फ़ायदे में बता रहे हैं.
1,302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
हालांकि, चुनावों में ‘एक्स फैक्टर’ माने जाने वाले जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का मानना है कि मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी इस वजह से है कि राज्य के लोग विकल्प की तलाश में थे. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा. इस चरण में नीतीश कुमार सरकार के कई मंत्रियों समेत 1,302 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदाताओं से अंतिम चरण के मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने और नया मतदान रिकॉर्ड बनाने का आग्रह किया. कहा कि आज बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है. मैं सभी मतदाताओं से उत्साहपूर्वक भाग लेने और एक नया मतदान रिकॉर्ड बनाने का आग्रह करता हूं.
युवाओं से वोटिंग की अपील
नीतीश कुमार ने कहा कि मैं विशेष रूप से राज्य के अपने युवा मित्रों से, जो पहली बार मतदान कर रहे हैं, आग्रह करता हूं कि वे न केवल स्वयं वोट डालें बल्कि दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें. प्रधानमंत्री ने कहा कि मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मैं मतदाताओं से बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूं. जिन जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं, जो सभी नेपाल के साथ सीमा साझा करते हैं. इनमें से अधिकांश जिले सीमांचल क्षेत्र में आते हैं, जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लोग वोट का बटन दबाकर डबल इंजन वाली सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र को आशीर्वाद दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव: दोपहर 11 बजे तक 31.38% मतदान, किशनगंज में सबसे ज्यादा, मधुबनी में सबसे कम
