Home Top News जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, फरीदाबाद में घर-घर ली जा रही तलाशी

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, फरीदाबाद में घर-घर ली जा रही तलाशी

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
search operation

Delhi Car Blast: दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किले के पास हुए कार धमाके के बाद पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद (AGUH) से जुड़े एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.

Delhi Car Blast: दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किले के पास हुए कार धमाके के बाद पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद (AGUH) से जुड़े एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. ये आतंकी मॉड्यूल कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है.लाल किले के पास जिस कार में सोमवार शाम को विस्फोट हुआ, उसके चालक का फरीदाबाद आतंकवादी मॉड्यूल से संबंध था. पूरे फरीदाबाद में पुलिस घर-घर तलाशी अभियान चला रही है. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई है. फरीदाबाद में एक कश्मीरी डॉक्टर के दो किराए के कमरों से 2,900 किलोग्राम विस्फोटक और ज्वलनशील पदार्थ बरामद होने के बाद मंगलवार को जिले के कई हिस्सों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया. दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट की प्रारंभिक जांच में फरीदाबाद में सामने आए आतंकी मॉड्यूल से भी संबंध होने का संकेत मिला है.

पुलिस ने अल फलाह विश्वविद्यालय में डाला डेरा

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम अल फलाह विश्वविद्यालय में डेरा डाले हुए है, जहां कश्मीरी डॉक्टर पिछले साढ़े तीन साल से रह रहा था. यहां विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और डॉक्टरों से भी पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि कई पुलिसकर्मी धौज थाना क्षेत्र में घर-घर तलाशी ले रहे हैं. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए एक मौलवी ने खुलासा किया है कि उसने अपना कमरा एक ऑटोरिक्शा चालक को किराए पर दिया था, जिसने बाद में डॉ. मुजम्मिल को कमरे में सामान रखने के लिए दे दिया था. अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है, जो कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है. इस मामले में दो अन्य डॉक्टरों अदील और शाहीन को भी गिरफ्तार किया गया है. फरीदाबाद में मुजम्मिल गनी उर्फ ​​मुसैब (35) द्वारा किराए पर लिए गए दो कमरों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था.

मुजम्मिल पहले भी हो चुका है गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कोइल का मूल निवासी मुजम्मिल दिल्ली से लगभग 45 किलोमीटर दूर धौज में अल फलाह विश्वविद्यालय में डॉक्टर के पद पर कार्यरत था. दिल्ली में विस्फोट सोमवार को यहां फतेहपुर तागा गांव में दहर कॉलोनी से 2,563 किलोग्राम विस्फोटक और ज्वलनशील पदार्थों की बरामदगी के कुछ घंटों बाद हुआ. इससे पहले लगभग 360 किलोग्राम संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट और हथियारों व गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद किया गया था. ये बरामदगी कश्मीरी डॉक्टर के दिल्ली की सीमा से लगे फरीदाबाद में किराए के आवास से की गई थी. मुजम्मिल को पहले भी जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. जांच के दौरान मुजम्मिल की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं, जिसके बाद कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन की एक टीम ने फरीदाबाद अपराध शाखा की सहायता से मुजम्मिल को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः कार में बैठकर प्लानिंग कर रहा था आतंकी उमर, 3 घंटे बाद हुआ धमाका, लाल किला ब्लास्ट में बड़ा खुलासा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?