Home Latest News & Updates Bihar Election: दोपहर तीन बजे तक 60.40 फीसदी मतदान, लोकतंत्र के महापर्व पर बढ़-चढ़कर वोटिंग

Bihar Election: दोपहर तीन बजे तक 60.40 फीसदी मतदान, लोकतंत्र के महापर्व पर बढ़-चढ़कर वोटिंग

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Bihar Election

Bihar Election: दूसरे चरण का मतदान जारी है. दोपहर तीन बजे ही 60 फीसदी से अधिक लोगों ने मतदान कर दिया है. अब तक 60.40 फीसदी मतदान हो चुका है.

Bihar Election: दूसरे चरण का मतदान जारी है. दोपहर तीन बजे ही 60 फीसदी से अधिक लोगों ने मतदान कर दिया है. अब तक 60.40 फीसदी मतदान हो चुका है. भवन निर्माण मंत्री एवं जदयू प्रत्याशी जयंत राज कुशवाहा ने मंगलवार को अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने परिवार के साथ मतदान किया. वे पत्नी शिल्पा सुरभि, माता और बच्चों संग पैतृक गांव स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और शांतिपूर्ण माहौल में वोट डाला. मतदान के बाद जयंत राज ने कहा कि हर मतदाता का कर्तव्य है लोकतंत्र को मजबूत करना. उन्होंने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की और कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपनी सहभागिता निभाएं. जयंत राज ने भरोसा जताया कि एनडीए के पक्ष में भारी मतदान हो रहा है और वे भारी बहुमत से विजयी होंगे. गया के महकार में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मतदान के बाद कहा कि महागठबंधन की सरकार की संभावना दूर-दूर तक नहीं है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर बयान देते हुए कहा कि वह ख्याली पुलाव बना रहे हैं और हर चीज में कमाई की तलाश कर रहे हैं.

NDA की जीत का दावा

मांझी ने विश्वास जताया कि 14 नवंबर को कम से कम 160 सीटों पर NDA की जीत तय है. नीतीश कुमार अगले मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए गए हैं, और उनकी कोशिशों को विफल किया गया है. मांझी के कहा कि नीतीश कुमार की वापसी सभी की पहली पसंद है. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मंगलवार को बिहार के मतदाताओं से अपने मताधिकार का विवेकपूर्ण प्रयोग करने का आग्रह किया. रोहतास ज़िले के करगहर विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने अपना वोट डाला. किशोर ने कहा कि चुनावों द्वारा दिए अवसर का लाभ न उठाने पर राज्य अगले पांच वर्षों तक भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और जबरन पलायन के दलदल में फंस जाएगा. किशोर ने कहा कि मैं बिहार के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपने घरों या अपने आस-पड़ोस में समय बर्बाद न करें. उन्हें बाहर निकलना चाहिए और अपने मतदान केंद्रों तक पहुंचना चाहिए. कहा कि बदलाव के लिए, अपनी बेहतरी के लिए मतदान करना चाहिए.

अच्छे उम्मीदवारों को चुनने का अवसर

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव अच्छे उम्मीदवारों को चुनने और शिक्षा एवं रोज़गार सृजन में सुधार सुनिश्चित करने का एक अवसर है. अगर यह अवसर चूक गया, तो राज्य को अगले पांच वर्षों तक बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और जबरन पलायन सहना पड़ेगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भागलपुर में परिवार संग मतदान किया. कहा कि बिहार में इस बार फिर एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को बिहारवासी विजय की दीपावली मनाएंगे. दिल्ली हमले पर दुख जताते हुए उन्होंने इसे पाकिस्तान की साजिश बताया और कहा कि अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो हिंदुस्तान उसे बख्शेगा नहीं. चौबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह घटना को लेकर गंभीर हैं. जांच एजेंसियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने जनता से निर्भय होकर मतदान करने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव: दोपहर 11 बजे तक 31.38% मतदान, किशनगंज में सबसे ज्यादा, मधुबनी में सबसे कम

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?