Trending Blouse Designs: आज हम आपको 2025 के ट्रेंडिंग ब्लाइज डिजाइन दिखाएंगे, जो मॉडर्न लुक भी देते हैं और रिविलिंग भी नहीं हैं. आप इन्हें पहनकर सबसे हटकर दिखेंगी.
11 November, 2025
Trending Blouse Designs: इस वेडिंग सीजन आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो आपको वहीं पुराने ब्लाउज डिजाइन नहीं पहनने चाहिए. आपको कुछ नया और हटके ट्राई करना चाहिए. आपका ब्लाउज साड़ी के लुक और निखार देता है, इसलिए जरूरी है कि आप अपने ब्लाउज पर ज्यादा ध्यान दें. आपको इंटरनेट पर कई सुंदर और स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन मिल जाएंगे. आज हम आपको 2025 के ट्रेंडिंग ब्लाइज डिजाइन दिखाएंगे, जो मॉडर्न लुक भी देते हैं और रिविलिंग भी नहीं हैं. आप इन्हें पहनकर सबसे हटकर दिखेंगी.
राजस्थानी डोरी नेक डिजाइन

यह राजस्थानी डोरी वाला ब्लाउज डिजाइन आजकल ट्रेंड में है और यह बहुत सुंदर भी है. इसके गले की डोरी इसे और भी खास बनाती है. नई दुल्हनोंं पर यह डिजाइन बहुत ही सुंदर लगेगा. आप चाहे तो इसके स्लीव पफी या स्ट्रेट, किसी भी तरह से बनवा सकती हैं. दोनों ही साड़ी पर बहुत निखरकर दिखेंगे. इससे पहनने के बाद सभी की नजर आपके ब्लाउज डिजाइन पर ही होगी.
डीप वी नेक डिजाइन

ये डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन बहुत सिंपल और क्लासी लग रहा है. अगर आपको ज्यादा कटिंग वाले ब्लाउज नहीं पसंद तो आप ऐसे ब्लाउज भी बनवा सकती हैं. आप चाहे तो इसमें नीचे डोरी लगा सकती है, इससे यह और भी खास लगेगा या बिना डोरी के भी पहन सकती हैं. यह आपको एक ग्लैमरस लुक देगा.
डबल लेयर ब्लाउज

यह डबल लेयर वाला ब्लाउड डिजाइ बहुत ही बोल्ड और हटकर लग रहा है. ऐसा डिजाइन आपको किसी और के पास नहीं मिलेगा. आप अपने टेलर से कहकर ऐसा एक ब्लाउज तो जरूर बनवाएं. यह ब्लाउज आप फॉर्मल साड़ियों के साथ पहन सकती हैं. यह आपको एक फॉर्मल लुक देगा.
कोर्सेट ब्लाउज

अगर आप किसी इवेंट में क्लासी और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो आप अपनी साड़ी के साथ कॉर्सेट ब्लाउज पहन सकती हैं. अगर आपके पास इतनी स्टाइलिश साड़ी नहीं है, तब भी आप इसे इस ब्लाउज के साथ पहनकर एक शानदार लुक पा सकती हैं. एक तरफ पल्लू डालने से भी यह काफी खूबसूरत लगेगा.
स्वीटहार्ट नेक डिजाइन

इस ब्लाउज डिजाइन को स्वीटहार्ट नेक डिजाइन कहते हैं. यह बहुत ही प्यारा और क्लासी है. आप इसे किसी भी साड़ी के ब्लाउज के साथ बनवा सकती हैं. यह आपको बहुत रॉयल लुक देगा. आप इसे किसी भी तरह के फंक्शन में पहन सकती हैं. गले में चोकर स्टाइल नेकलेस पहनना न भूलें.
यह भी पढ़ें- Shanaya Kapoor का डबल लहंगा धमाका, वेडिंग फंक्शन से लेकर डांस फ्लोर तक के लिए बेस्ट लुक
