Actor Govinda Fainted: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. गोविंदा अपने घर में अचानक बेहोश हो गए. गोविंदा को आधी रात को जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
12 Novemeber, 2025
Actor Govinda Fainted: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. गोविंदा अपने घर में अचानक बेहोश हो गए. गोविंदा को आधी रात को एमरजेंसी में जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके कानूनी सलाहकार और मित्र ललित बिंदल ने यह जानकारी दी. बिंदल ने बताया कि 61 वर्षीय अभिनेता की अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
आधी रात अस्पताल में भर्ती हुए गोविंदा
बिंदल ने बताया, “शाम को वह बेहोश हो गए और उन्होंने मुझे फोन किया. इसके बाद उन्हें घर पर ही डॉक्टर से परामर्श लेकर दवा दी गई थी. रात करीब 1 बजे उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उन्हें निगरानी में रखा गया है और उनकी जांच की जा रही है.” गोविंदा के दोस्त ने उनकी तबीयत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा अस्पताल में गोविंदा के कई टेस्ट किए जा रहे हैं और रिपोर्ट आने का इंतजार है.
STORY | Actor Govinda hospitalised after fainting at home, says lawyer friend
— Press Trust of India (@PTI_News) November 12, 2025
Bollywood actor Govinda has been admitted to the CritiCare hospital in suburban Juhu after he fainted at home around midnight, his legal advisor and friend Lalit Bindal said.
READ:… https://t.co/5c9KqCKjJy
गोविंदा को लगी थी गोली
पिछले साल अक्टूबर में गोविंदा के पैर में गोली लग गई थी. गोली उनकी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से चल गई थी. घुटने के नीचे चोट लगने के कारण, अभिनेता को उनके क्रिटिकल केयर अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू में भर्ती कराया गया. एक घंटे की सर्जरी के बाद गोली निकाल दी गई. उनके मैनेजर के अनुसार, गोविंदा अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे, तभी वह गिर गई और चल गई. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, गोविंदा ने याद करते हुए कहा, “मैं कोलकाता में एक शो में जा रहा था और सुबह के लगभग 5 बजे थे… वह गिर गई और चल पड़ी, मैं दंग रह गया और फिर मैंने खून का फव्वारा बहता देखा.”
धर्मेंद्र से मिलने गए थे गोविंदा
बता दें, गोविंदा एक दिन पहले ही दिग्गज एक्टर धमेंद्र से मिलने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे. धर्मेंद्र की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही है. गोविंदा समेत कई एक्टर उनसे मिलने पहुंचे थे. अस्पताल से बाहर निकलते हुए मीडिया ने गोविंदा को कैप्चर किया. गोविंदा काफी भावुक दिखाई दे रहे थे. धर्मेंद्र को भी आज सुबह ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. परिवार एंबुलेंस में उन्हें लेकर घर पहुंचा है और अब उनका इलाज घर में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- ही-मैन अब ठीक हैं, अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे एक्टर धर्मेंद्र, फैंस को मिली राहत
