Home राज्यMaharashtra आगामी महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कर दी ये मांग

आगामी महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कर दी ये मांग

by Sachin Kumar
0 comment

Maharashtra Election 2025 : महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने राज्य चुनाव आयोग से नामांकन पत्र ऑफलाइन जमा करने का आग्रह किया. पार्टी ने दावा किया ऑनलाइन प्रक्रिया काफी जटिल है.

Maharashtra Election 2025 : महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही विपक्ष लगातार चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहा है. इसी बीच कांग्रेस ने गुरुवार को महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग (SEC) से निकाय चुनावों के लिए नामांकन पत्र ऑफलाइन जमा करने का आग्रह किया. कांग्रेस ने दावा किया कि ऑनलाइन प्रक्रिया जटिल है और तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से उम्मीदवारों को अयोग्य ठहराया जा सकता है. कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे से मुलाकात की और अनुरोध किया कि ऑनलाइन नामांकन के साथ-साथ ऑफलाइन फॉर्म भी स्वीकार किए जाएं.

जटिल प्रक्रिया से होता है उम्मीदवार को नुकसान

कांग्रेस नेता ने कहा कि नामांकन पत्र लगभग 20 पृष्ठों का है और इसमें पिछले चुनावों में डाले गए मतों और चुनाव खर्च जैसे जानकारी मांगी गई है. साथ ही इसकी जानकारी पहले से ही आयोग के पास है. इस जटिल प्रक्रिया के परिणामस्वरूप उम्मीदवारों को अंतिम समय में अयोग्य ठहराया जा सकता है यदि उनके ऑनलाइन नामांकन में तकनीकी समस्याएं आती हैं. वडेट्टीवार ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल और मैंने इस चिंता पर राज्य चुनाव आयोग को अवगत करा दिया है. राजनीतिक घटनाक्रम पर वडेट्टीवार ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के भीतर बढ़ते अंतर्विरोधों के कारण उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Dy CM Ajit Pawar) जल्द ही सत्ता से बाहर हो जाएंगे.

अजित पवार को किया जाएगा सत्ता से बाहर?

उन्होंने अजित पवार के नेतृत्व वाले NCP गुट पर पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़, सतारा, सांगली और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में BJP समर्थकों की भूमिका निभाने का आरोप लगाया. साथ कहा कि पार्थ पवार से जुड़े पुणे भूमि घोटाले ने पार्टी की कमजोरी को उजागर कर दिया है. वडेट्टीवार ने दावा किया कि ऐसी परिस्थितियां पैदा की जा रही हैं जहां अजित पवार को सत्ता से बाहर होना पड़ेगा. महायुति के अंदर पहला झटका उनकी पार्टी को लगेगा. इसके अलावा नगर निकाय चुनावों के लिए स्थानीय गठबंधनों पर कांग्रेस नेता ने कहा कि चर्चा चल रही है और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख तक तस्वीर साफ हो जाएगी. बता दें कि 2 दिसंबर को होने वाले नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है. वहीं, मतगणना 3 दिसंबर को होगी.

यह भी पढ़ें- नीतीश के पांचवें कार्यकाल पर टिकी बिहार की निगाहें, शुरुआती रुझान सुबह 9 बजे तक आने की उम्मीद

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?