Delhi Blast : दिल्ली विस्फोट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री इस पर नजर बनाए हैं और जांच एजेंसियों को सबूत जुटाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
Delhi Blast : दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट होने के बाद जांच एजेंसियों बारीक से बारीक सबूतों को ढूंढना शुरू कर दिया और कई कड़ियों को जोड़ने के लिए सभी हथकंडों को आजमा रही है. पुलिस ने मंगलवार एक संभावित आतंकवादी के रूप में की. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली विस्फोट के दोषियों को सजा मिलने से दुनिया में ये संदेश जाएगा कि कोई भी आतंकी दोबारा हमला करने की हिम्मत न करें. अमित शाह ने एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि इस कायराना कृत्य को अंजाम देने वाले और इसके पीछे के सभी लोगों को कानून के दायरे में लाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि हमलावरों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और भारत सरकार इसे सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
दिल्ली विस्फोट में 13 लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि विस्फोटों के पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. प्रेस सूचना ब्यूरो की विज्ञप्ति के मुताबिक अमित शाह ने कहा कि इस आतंकवादी घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का संकल्प निश्चित रूप से पूरा होगा. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली विस्फोट में शामिल दोषियों को दी गई सजा दुनिया को यह संदेश देगी कि हमारे देश में हमला करने की कीमत चुकानी पड़ेगी. शाह ने बताया कि मोदी के नेतृत्व में बीते 11 सालों में आतंकियों के खिलाफ भारत की लड़ाई को पूरी दुनिया ने मान्यता दी और प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक स्तर पर इस लड़ाई का नेतृत्व करने में सबसे आगे हैं. सोमवार शाम लाल किले के पास एक कार में हुए उच्च तीव्रता वाले विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई.
डॉक्टर के घर से मिला हवाई टिकट
एक टिकट से पता चला है कि पिछले हफ्ते सहारनपुर में गिरफ्तार किए गए जम्मू-कश्मीर के रहने वाले डॉ. आदिल अहमद ने 10 नवंबर को दिल्ली विस्फोट से पहले 31 अक्टूबर को श्रीनगर से दिल्ली की यात्रा की थी. इस विस्फोट में 13 लोगों की मौत हुई है और करीब 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि आदिल की यात्रा की तारीख वाला टिकट अंबाला रोड के साथ मानकमऊ के अमन विहार कॉलोनी में उसके किराए के घर के बाहर कूड़े के ढेर में मिला था. बता दें कि दिल्ली विस्फोट की जांच के घेरे में आया अल फल्लाह विश्वविद्यालय (Al Falah University) को अपनी वेबसाइट पर गलत मान्यता दावा प्रदर्शित करने के लिए NAAC ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का दावाः अफगान नागरिक ने दिया था इस्लामाबाद बम विस्फोट कांड को अंजाम
