Home Latest News & Updates रुझानों में खाता भी नहीं खोल पाई जनसुराज, क्या पीके को लेना पड़ेगा संन्यास, खुद से लगाई थी शर्त

रुझानों में खाता भी नहीं खोल पाई जनसुराज, क्या पीके को लेना पड़ेगा संन्यास, खुद से लगाई थी शर्त

by Live Times
0 comment
Prashant Kishor

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. शुरुआती रुझानों मेंं एक बार फिर बीजेपी और जेडीयू का जलवा दिख रहा है. वहीं प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का खाता भी नहीं खुला है.

14 November, 2025

Bihar Election Results 2025: बिहार चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. शुरुआती रुझानों मेंं एक बार फिर बीजेपी और जेडीयू का जलवा दिख रहा है. बीजेपी और जेडीयू एक बार फिर सबसे पार्टियां बनती हुई दिख रही हैं. वहीं प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का खाता भी नहीं खुला है. ऐसे में रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी झूठी साबित होती हुई दिख रही है. प्रशांत किशोर ने इस चुनाव पर अपनी पूरी जान लगा दी थी, लेकिन रुझानों में जनसुराज का खाता तक नहीं खुल रहा है.

देखें शुरूआती रुझान

पीके ने लगाई थी शर्त

शुरूआती रुझान में बीजेपी और जेडीयू को बढ़ती मिल रही है और वे बहुमत का आंकड़ा पार कर चुके हैं, जो कि प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी से बिल्कुल उलट है. वहीं आरजेडी और लोजपा भी अच्छी खासी सीटों पर आगे चल रहे हैं. जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी की थी कि इस बार बिहार में नीतीश सरकार नहीं बनेगी. पीके ने बिहार चुनाव प्रचार के दौरान कई बार दावा किया कि जेडीयू इस बार 25 से ज़्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी. कई टीवी इंटरव्यू में पीके ने यहां तक कहा कि अगर जेडीयू 25 से ज़्यादा सीटें जीत गई तो वो राजनीति छोड़ देंगे. पीके ने कई बार ये बात दोहराई. अब देखना दिलचस्प होगा कि वो अपनी बात पर कायम रहते हैं या नहीं.

जनता हमें समझ नहीं पाई- जनसुराज

जन सुराज बिहार के अध्यक्ष मनोज भारती शुरुआती रुझानों में जनसुराज के प्रदर्शन पर कहा कि वे जनता को समझा नहीं पाए. रुझानों में एनडीए की जीत पर उन्होंने कहा, “हम शुरू से ही कह रहे हैं कि हम बिहार में नई राजनीति लाने की कोशिश कर रहे हैं. इस राजनीति को बिहार की जनता तक पहुंचाना मुश्किल है. प्रशांत किशोर हमेशा कहते थे कि अगर लोग हमारी बात समझेंगे, तो हम आगे होंगे. अगर नहीं समझेंगे, तो हम हार जाएंगे. ये रुझान बताते हैं कि लोग हमें समझने में नाकाम रहे हैं, और हम भी उन्हें समझाने में नाकाम रहे हैं.”

पदयात्रा के बाद जनसुराज ने लड़ा चुनाव

बता दें, कभी पीएम मोदी और सीएम नीतीश के सलाहकार रहे प्रशांत किशोर ने 2022 से ही बिहार चुनाव की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने 2022 में बिहार की पदयात्रा शुरू कर दी थी. जमीन पर राजनीति समझने के बाद प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर 2024 को बिहार में अपनी राजनीतिक पार्टी जनसुराज की स्थापना की. उन्होंने बिहार में बदलाव की राजनीति करने की बात कही और दावा किया कि या तो उनकी सरकार बनेगी या उन्हें 10-15 सीटें मिलेंगी. हालांकि रुझानों में जनसुराज बुरी तरह से फेल होती दिख रही है.

यह भी पढ़ें- Bihar Election Result 2025: रुझानों में NDA को बढ़त, JDU सबसे आगे, देखें ताजा आंकड़ें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?