Home राज्यBihar ‘आज बकवास नहीं, विकास जीतेगा…’ रुझानों में NDA की बढ़त पर JDU ने साधा महागठबंधन पर निशाना

‘आज बकवास नहीं, विकास जीतेगा…’ रुझानों में NDA की बढ़त पर JDU ने साधा महागठबंधन पर निशाना

by Sachin Kumar
0 comment

Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में अभी तक के रुझानों में NDA ने बढ़त बना रखी है. साथ ही महागठबंधन का कहना है कि अभी कई राउंड की गिनती बाकी है और दोपहर तक माहौल बदल जाएगा.

Bihar Election 2025 : बिहार मतगणना की शुरुआत हो चुकी है और अभी तक के रुझानों के अनुसार NDA ने बढ़त बना रखी है. साथ ही रुझानों में BJP के नेतृत्व वाले गठबंधन ने जादुई आंकड़ा छू लिया है. साथ ही आज तय हो जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी. NDA और महागठबंधन दो छोर पर खड़े हैं. नीतीश और तेजस्वी के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं, नीतीश कुमार ने फिर से मुख्यमंत्री बनने का दंभ भरा है, जबकि तेजस्वी यादव ने 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का दावा किया है. रुझानों में NDA की बढ़त के बीच JDU ने महागठबंधन पर तंज कसा है और कहा कि ‘आज विपक्ष की बकवास हार रही है और बिहार का विकास जीत रहा है’.

पूरा बिहार जीत रहा : JDU

जनता दल यूनाइटेड ने अपने ऑफशियल एक्स अकाउंट से एक पोस्ट किया और उसमें दावा किया कि आज कोई एक नहीं, बल्कि पूरा बिहार जीत रहा है. शुरुआती रुझानों को देखकर NDA में खुशी की लहर है और उसके नेता उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार भी NDA की सरकार बनने जा रही है. हालांकि, अभी तक ज्यादा राउंड की वोटिंग नहीं हो पाई है. फिलहाल शुरुआती रुझानों को देखने पर NDA को शानदार बढ़त है. वहीं, महागठबंधन भी धीरे-धीरे ही सही लेकिन पार्टी पीछे-पीछे आ रहा है. वहीं, एक अन्य पोस्टर में जेडीयू ने लिखा कि ‘बस कुछ घंटों का इंतज़ार, फिर से आ रही है सुशासन की सरकार’.

दो चरणों में हुआ मतदान

वहीं, मतगणना पर्यवेक्षकों और उनके उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में 243 रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा मतगणना की जाएगी. साथ ही बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में हुए 243 सदस्यीय विधानसभा चुनावों में 67.13 प्रतिशत मतदान का ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज किया गया था. कुल 7.45 करोड़ मतदाता 2,616 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के पात्र थे. शुरुआती रुझानों को ध्यान में रखकर RJD प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा कि दोपहर करीब 2 बजे तक NDA को हमारे कार्यालय में अपनी मिठाइयां पहुंचानी होंगी. दूसरी तरफ जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि मुझे लगता है कि NDA बड़े अंतरों से ये चुनाव जीतेगा और नतीजे बिल्कुल उसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं जिसकी हमें पूरी उम्मीद थी. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचार किया और मुख्यमंत्री ने दृढ़ संकल्प दिखाया, हमारी जीत निश्चित है.

यह भी पढ़ें- Bihar Election Result 2025: रुझानों में NDA को बढ़त, JDU सबसे आगे, देखें ताजा आंकड़ें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?