Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव के शुरुआती रुझानों में NDA ने बढ़त बना ली है. लेकिन अभी विपक्षी नेताओं का कहना है कि अभी कांटे की टक्कर है और जब EVM खुलेगी तो मामला बदलता दिखेगा.
Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में दो फेज में वोटिंग की गई थी और शुक्रवार को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इसी बीच चुनाव आयोग ने रुझान दिखाने शुरू कर दिए हैं, जिसमें अभी तक NDA का दबदबा दिख रहा है और महागठबंधन बढ़त में बनाने में कामयाब तो हुआ है लेकिन सत्तारूढ़ से आगे नहीं निकल पा रहा है. रुझानों के बीच सभी राजनीतिक दलों ने जीत पर विश्वास व्यक्त किया है और आरोप-प्रत्यारोप करना भी शुरू कर दिया है. बिहार में मतगणना के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत पर विश्वास व्यक्त करने को लेकर RJD प्रवक्ता सारिका पासवान ने कहा कि दोपहर करीब 2 बजे तक NDA को हमारे कार्यालय में अपनी मिठाइयां पहुंचानी होंगी.
उन्हें नहीं था जमीनी हकीकत का अंदाजा : JDU
वहीं, NDA को बढ़त दिखाने वाले शुरुआती रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि मुझे लगता है कि NDA बड़े अंतरों से ये चुनाव जीतेगा और नतीजे बिल्कुल उसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं जिसकी हमें पूरी उम्मीद थी. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचार किया और मुख्यमंत्री ने दृढ़ संकल्प दिखाया, हमारी जीत निश्चित है. साथ ही महागठबंधन के नेता नतीजों से पहले ही विभागों के बंटवारे में व्यस्त थे, उन्हें जमीनी हकीकत का अंदाजा नहीं था. कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि हम लोग चुनाव के दौरान जमीन पर थे और उस दौरान लोग चाहते थे कि नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनें. वे (RJD) बिहार को नेपाल बनाने की बात कर रहे हैं, यह ऐसी बेतुकी भाषा है जिसे लोग कभी माफ नहीं करते. वे हताश हैं, इसलिए ऐसी बेतुकी बातें कर रहे हैं.
दो-तिहाई बहुमत से जीतेंगे : अशोक चौधरी
साथ ही बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम दो-तिहाई बहुमत से जीतेंगे. हम जीत को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. मुझे लगता है कि तेजस्वी यादव ने मतगणना अधिकारियों से जो कहा है वह अपरिपक्व है. वह सत्ता में आने के लिए बेताब हैं, जहां पर अपरिपक्वता और हताशा का यह मेल घातक साबित होता है. इसके अलावा BJP प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि नतीजे बस कुछ ही पल दूर हैं. यह स्पष्ट है कि हम सत्ता में आ रहे हैं NDA की सरकार निश्चित है. जैसे सूर्योदय निश्चित है, वैसे ही NDA की जीत भी निश्चित है. जबरदस्त मतदान हुआ है और यह फिर से सरकार बनाने के पक्ष में है. बिहार की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर भरोसा है और यह भरोसा नतीजों में झलकेगा. तेजस्वी यादव के शपथ ग्रहण के दावे पर उन्होंने कहा कि RJD नेता ऐसे बयान देते रहते हैं. वे ऐसी बातें कहते रहेंगे, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. एनडीए सरकार बनाएगा.
कांटे की टक्कर दिख रही : RJD
दूसरी तरफ RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सत्तारूढ़ पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी शुरुआती रुझान आए हैं, उनमें कांटे की टक्कर दिख रही है, लेकिन कई जगहों पर RJD के नेतृत्व वाला महागठबंधन आगे चल रहा है. में पूरी उम्मीद और विश्वास है कि एक-दो घंटे में यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार में महागठबंधन सरकार बना रहा है. वहीं, NDA की बढ़त को देखते हुए CPI महासचिव डी राजा ने कहा कि डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है. मैं समझता हूँ कि महागठबंधन और एनडीए के बीच का अंतर ज़्यादा नहीं है। मुझे उम्मीद है कि महागठबंधन चुनाव जीतेगा. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता मनोज कुमार ने कहा कि पहले ईवीएम खुलने दीजिए. सा कि आप समाचारों में भी देख सकते हैं, अंतर ज़्यादा नहीं है. मुझे लगता है कि एक बार ईवीएम खुल जाए, तो जिन युवा मतदाताओं ने बिहार में बदलाव के लिए वोट दिया है, उनकी तस्वीर बदल जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार बिहार में बदलाव को लेकर जनता का जो मूड है, वो ज़रूर बदलाव लाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Election Result 2025: 43 सीटों पर आगे JDU, BJP ने 44 सीटों पर बनाई बढ़त
