Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव के शुरुआती रुझानों में एनडीए को शानदार बढ़त मिलने के बाद विपक्ष हैरान हो गया है. इसी बीच कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि NDA को जीताने में ज्ञानेश कुमार की अहम भूमिका है.
Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव के रुझानों में NDA ने शानदार बढ़त हासिल की है और अभी तक महागठबंधन जूझता नजर आया है. वहीं, प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी 4829 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने शानदार भूमिका निभाई है और चुनाव परिणामों के लिए जिम्मेदार है. बघेल ने कहा कि रुझानों से पता चलता है कि NDA बड़ी जीत दर्ज करने के लिए तैयार है और अब इलेक्शन कमीशन के कामकाज के तरीके से चीजें बिल्कुल स्पष्ट होती जा रही हैं.
ज्ञानेश कुमार इसके जिम्मेदार : बघेल
BJP के नेतृत्व वाले NDA ने बिहार में भारी जीत दर्ज की है, राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से 200 से ज्यादा पर बढ़त बनाए हुए है. शुरुआती रुझानों से पता चल रहा है कि बीजेपी इस बार सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. इसी कड़ी में बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक बघेल ने कहा कि रुझान बता रहे हैं कि NDA तीन चौथाई बहुमत की तरफ बढ़ रहा है और अमित शाह भी इस बात को पहले कह चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस पूरे चुनाव के लिए कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार है, तो वह ज्ञानेश कुमार है. इसके लिए उन्हें अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं. जब उनसे पूछा गया कि आप ज्ञानेश कुमार को दोषी क्यों मानते हैं तो उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने जिस तरह से काम किया है, उससे सब स्पष्ट हो गया है.
लोग मोदी-शाह के जंगलराज को जानते हैं
बघेल ने कहा कि चुनाव जीताने में जिसकी भी जिम्मेदारी होगी, वह बधाई का पात्र होगा. इस पूरे चुनाव में ज्ञानेश कुमार की अहम रही है और यही वजह है कि उन्हें शुभकामनाएं दी जानी चाहिए. साथ ही जब उनसे सवाल पूछा गया कि अगर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की छवि जंगल राज की है तो कांग्रेस उसके साथ गठबंधन क्यों करती है? तो इस पर उन्होंने कहा कि जो लोग 20 साल पहले पैदा हुए है, उन्हें जंगल राज के बारे में नहीं पता है. उन्हें मौजूदा जंगल राज के बारे में पता है. देश भर में हर कोई मोदी और शाह के जंगल राज के बारे में जानता है. इसके अलावा EVM की भूमिका पर खड़े किए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि अभी और भी कई बातें सामने आएंगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Election Result 2025: खतरे में तेजस्वी की सीट, तेजप्रताप भी पीछे, देखें रुझान
