Home Latest News & Updates मथुरा अधिवेशन में जयंत की ताजपोशी, रालोद की नई दिशा तय, किसानों और मजदूरों की आवाज है पार्टी

मथुरा अधिवेशन में जयंत की ताजपोशी, रालोद की नई दिशा तय, किसानों और मजदूरों की आवाज है पार्टी

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Jayant Chaudhary

Mathura Adhiveshan: केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को रविवार को मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय लोकदल के अधिवेशन में निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया.

Mathura Adhiveshan: केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को रविवार को मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय लोकदल के अधिवेशन में निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया. इस अवसर पर जयंत चौधरी ने कहा कि हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ मजबूती से खड़े हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे एक बड़ी ज़िम्मेदारी दी है. विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि आज उनके पास परिवार तो है, लेकिन नेता या नीति नहीं है, इसलिए वे विफल हो रहे हैं. चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूर्व प्रधानमंत्री, किसान नेता और अपने दादा चौधरी चरण सिंह की नीतियों को आगे बढ़ाने का आग्रह किया और कहा कि उनकी 125वीं जयंती पूरे देश में सवा करोड़ पौधे लगाकर मनाई जाएगी.

जल्द चालू होगी छाता चीनी मिल

उन्होंने कहा कि गांवों, किसानों और गरीबों की बात करना ही रालोद की जीत की कुंजी है. एक्स पर एक पोस्ट में पार्टी प्रमुख ने कहा कि कोसी, मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय लोकदल के अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर मैं कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और उपस्थित लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. जयंत चौधरी ने पार्टी नेताओं से महिलाओं को भी आगे बढ़ाने में सहयोग करने को कहा. उन्होंने कहा कि महिलाओं को जल्द ही आरक्षण का लाभ मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने सम्मेलन में छाता स्थित बंद पड़ी चीनी मिल को चालू कराने का भी वादा किया. इस बीच रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने एक बयान में कहा कि मथुरा की पवित्र और ऐतिहासिक धरती पर 2025 का राष्ट्रीय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन कई मायनों में महत्वपूर्ण है.

सम्मेलन में आर्थिक प्रस्ताव पारित

मिश्रा ने बताया कि सम्मेलन में किसानों पर केंद्रित एक आर्थिक प्रस्ताव पारित किया गया. युवाओं और महिलाओं को संबोधित करते हुए एक सामाजिक प्रस्ताव भी लाया गया. इसके अलावा सम्मेलन में भारत के बढ़ते वैश्विक कद को मान्यता देते हुए एक राजनीतिक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई. मिश्रा ने बयान में कहा कि रालोद समाज के हर वर्ग, खासकर गरीबों, किसानों और मजदूरों की आवाज उठाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. रालोद सत्तारूढ़ एनडीए का एक घटक दल है. वर्तमान में लोकसभा में इसके दो और राज्यसभा में एक सांसद हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा में रालोद के नौ विधायक हैं, जबकि राज्य विधान परिषद में पार्टी का एक एमएलसी है.

ये भी पढ़ेंः स्वयंसेवकों की भावनात्मक ऊर्जा से आती है संघ की शक्ति, सौ वर्षों से बढ़ रही हैं शाखाएं: मोहन भागवत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?