Sardar Vallabhbhai Patel : पटेल की जयंती पर ‘@150 यूनिटी मार्च’ को जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वजह से सरदार पटेल को इतिहास में सही सम्मान नहीं मिला.
Sardar Vallabhbhai Patel : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शनिवार को पटेल की जयंती पर ‘@150 यूनिटी मार्च’ को हरी झंडी दिखाने के बाद एक इवेंट में देश को एकजुट करने में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान की तारीफ की. नड्डा ने आरोप लगाया कि देश के पहले गृह मंत्री को आजादी के करीब चार दशक तक इतिहास में वह सम्मान नहीं मिल पाया, जिसके वह असल में हकदार थे. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल को यह सम्मान कांग्रेस की साजिश की वजह से नहीं मिल पाया. साथ ही अगर किसी ने सरदार पटेल को देश के इतिहास में सम्मानित स्थान दिलाने की कोशिश की तो वह सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) हैं.
पटेल के सम्मान को किया नजरअंदाज
जेपी नड्डा ने कहा कि अंग्रेजी सरकार चाहती थी कि भारत कमजोर और बंटा रहे. लेकिन सरदार पटेल ने अपनी समझदारी के माध्यम से देश को एक करके अंग्रेजों की उस सोच से भी आजादी दिलाने में मदद की. हमारा देश 562 रियासतों में बंटा हुआ था और हम विदेशी शासन के अधीन रहे क्योंकि हम अलग थे. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने दो साल में इन राज्यों को एक कर दिया और भारत देश बनाने का काम किया. साथ ही एक बंटी हुई जमीन को एक मजबूत और एकजुट भारत में बदल दिया. उन्होंने कहा कि देश बदकिस्मती यह रही कि उन्हें इतिहास और भारत में जो सम्मान मिलना चाहिए था, उसे कांग्रेस के शासनकाल और नेताओं ने गलत इरादे से नजरअंदाज कर दिया.
कांग्रेस ने नहीं दिया भारत रत्न
बीजेपी चीफ ने कहा कि आजादी के बाद चार दशकों तक (1950 से 1991) कांग्रेस सत्ता में काबिज रही, फिर भी उस समय के किसी भी प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया. इसी बीच नड्डा ने आरोप लगाया कि इतिहास में उन्हें वह सम्मान न मिले जिसके वह हकदार थे, इसके लिए सिर्फ साजिशें रची गईं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर किसी ने यह पक्का कर लिया है कि सरदार पटेल को इतिहास में उनकी सही जगह मिले तो वह सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी हैं. बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में पटेल की जयंती पर यूनिटी मार्च निकाला जा रहा है और आम उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- IIT गुवाहाटी की बड़ी खोज: दुनिया के 80 करोड़ बच्चों को राहत! पानी से लेड हटाने की अनोखी तकनीक विकसित
