Dharmendra Death: बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे. 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
24 November, 2025
Dharmendra Death: बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे. 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया. धर्मेंद्र के साथ भारतीय सिनेमा जगत का एक युग भी खत्म हो गया है. फिल्म निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उनके निधन की पुष्टि की. बता दें, धर्मेंद्र का पिछले कुछ दिनों से घर पर ही इलाज चल रहा था. इससे पहले वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थें. यह खबर सभी धर्मेंद्र फैंस के लिए एक सदमा है.
करण जौहर ने की पुष्टि
बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के लिए एक भावुक नोट लिखा, उनकी तस्वीर के साथ, करण ने उनके साथ काम करने का मौका मिलने पर आभार जताया. उन्होंने लिखा, “ये एक युग का अंत है… एक महान मेगा स्टार… मुख्यधारा सिनेमा में एक नायक का अवतार… इनक्रेडिबली हैंडसम और सबसे जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस… वह भारतीय सिनेमा के एक बोनाफाइड लीजेंड हैं और हमेशा रहेंगे… सिनेमा के इतिहास के पन्नों में परिभाषित और समृद्ध रूप से मौजूद हैं… लेकिन वह सबसे अच्छे इंसान थे… हमारी इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें प्यार करता था.”
अंतिम विदाई देने श्मशान घाट पहुंच रहे अभिनेता
दिवंगत एक्टर को अंतिम विदाई देने के लिए तमाम बॉलीवुड अभिनेता श्मशान घाट पहुंच रहे हैं. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, सलीम खान समेत कई एक्टर्स श्मशान घाट पहुंचे हैं. धीरे-धीरे कर सभी एक्टर्स धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैं. बता दें, 8 दिसंबर को धर्मेंद्र 90 साल के हो जाते, लेकिन अपने जन्मदिन से ठीक 14 दिन पहले, महान एक्टर का निधन हो गया.
VIDEO | Mumbai: Actor Sanjay Dutt arrives at Pawan Hans Crematorium.#Mumbai #SanjayDutt
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/vuDYlj9pai
यह भी पढ़ें- Sandeep Reddy Vanga की Spirit की शूटिंग शुरू, पहली बार दिखेगी Prabhas और Triptii Dimri की किलर केमिस्ट्री
