Home मनोरंजन कितने करोड़ के मालिक थे धर्मेंद्र, लग्जरी गाड़ियों का भी था शौक, जानें कितनी थी ही-मैन की नेटवर्थ

कितने करोड़ के मालिक थे धर्मेंद्र, लग्जरी गाड़ियों का भी था शौक, जानें कितनी थी ही-मैन की नेटवर्थ

by Live Times
0 comment
Dharmendra Net Worth

Dharmendra Net Worth: धर्मेंद्र के साथ भारतीय सिनेमा जगत का एक युग भी खत्म हो गया है. चलिए जानते हैं कि धर्मेंद्र की नेटवर्थ क्या है और उन्हें किन चीजों से लगाव था.

24 October, 2025

Dharmendra Net Worth: बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे. 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया. धर्मेंद्र के साथ भारतीय सिनेमा जगत का एक युग भी खत्म हो गया है. फिल्म निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उनके निधन की पुष्टि की. बता दें, धर्मेंद्र अपने 6 बच्चों के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़कर गए है. चलिए जानते हैं कि धर्मेंद्र का नेटवर्थ क्या है और उन्हें किन चीजों से लगाव था.

300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी यह फिल्म सुपरहिट रही थी. अपनी मुस्कान और स्टाइल से लाखों दिलों पर छाने वाले धर्मेंद्र ने अपने पूरे करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. फिल्मों और एड्स के जरिए धर्मेंद्र ने अपना एक साम्राज्य खड़ा किया. सिनेमा से लेकर रियल एस्टेट और प्रोडक्शन तक में काम करने के बाद धर्मेंद्र की कुल संपत्ति आज 450 करोड़ के लगभग है. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सिर्फ फिल्मी दुनिया तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि उन्होंने बिजनेस में भी अपनी मजबूत पहचान बनाई है उनका फूड बिजनेस “Garam Dharam” रेस्टोरेंट चेन के रूप में कई शहरों में मौजूद है और काफी लोकप्रिय है.

100 एकड़ का है फार्महाउस

इसके अलावा उनके पास मुंबई में एक खूबसूरत बंगला है, जबकि लोनावला और खंडाला में शानदार फार्महाउस भी मौजूद हैं. लोनावला की हरी-भरी पहाड़ियों के बीच उनका लगभग 100 एकड़ में फैला फार्महाउस किसी राजसी महल से कम नहीं दिखाई देता. यह वही जगह है, जहां धर्मेंद्र शहर की भीड़भाड़ और शोर-शराबे से दूर शांत माहौल में अपना समय बिताना पसंद करते हैं. धर्मेंद्र अक्सर यहां फार्मिंग करते थे और उसकी वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर करते थे. धर्मेंद्र की कारोबारी सोच रेस्टोरेंट तक सीमित नहीं है. वे लोनावला स्थित अपने फार्महाउस के पास 12 एकड़ जमीन पर 30 कॉटेज वाला शानदार रिसॉर्ट बनाने की प्लानिंग कर रहे थे. उनकी संपत्ति में महाराष्ट्र में करोड़ों की जमीन और करीब 17 करोड़ रुपये की अन्य प्रॉपर्टी भी शामिल है.

लग्जरी कारों का भी था शौक

धर्मेंद्र को लग्जरी कारों का भी खास शौक है. उनकी पहली कार विंटेज फ़िएट से उन्हें बेहत लगाव था. उनके कलेक्शन में Range Rover Evoque जिसकी कीमत लगभग 85.74 लाख रुपये है, और Mercedes-Benz SL500 जैसी हाई-एंड कारें भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Dharmendra की दास्तां! गांव का लड़का कैसे बना बॉलीवुड का ही-मैन, प्यार और अधूरी मोहब्बत का सफऱ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?