Home राज्य शिवकुमार के तंज हुए तेज, खरगे बोले- कन्फ्यूजन दूर करेंगे, CM परिवर्तन पर कर्नाटक में कलह जारी

शिवकुमार के तंज हुए तेज, खरगे बोले- कन्फ्यूजन दूर करेंगे, CM परिवर्तन पर कर्नाटक में कलह जारी

by Live Times
0 comment
Karnataka CM Change

Karnataka CM Change: कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए डिप्टी सीएम शिवकुमार और वर्तमान सीएम सिद्धारमैया में खींचतान चल रही है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वे सारी कन्फ्यूजन को साफ कर देंगे.

27 November, 2025

Karnataka CM Change: कांग्रेस फिर एक बार अंदरूनी कलह से जूझ रही है. कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए डिप्टी सीएम शिवकुमार और वर्तमान सीएम सिद्धारमैया में खींचतान चल रही है. शिवकुमार लगातार कांग्रेस आलाकमान पर सीएम बदलने को लेकर जोर दे रहे हैं. शिवकुमार ने कई बार तंज करते हुए कांग्रेस को सीएम बदलने वाला वादा याद दिलाया है. अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मसले पर कहा है कि वे बात करके सारी कन्फ्यूजन को साफ कर देंगे.

सीनियर नेता करेंगे मीटिंग

कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कहा कि वह कर्नाटक में लीडरशिप के बढ़ते मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नई दिल्ली में राहुल गांधी, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी CM डी के शिवकुमार समेत सीनियर नेताओं की एक मीटिंग बुलाएंगे. उन्होंने कहा कि नेता आगे के रास्ते पर चर्चा करेंगे और मुद्दे को सुलझाएंगे, और इस तरह जो “कन्फ्यूजन” है, उसे खत्म करेंगे. इस बीच, आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सिद्धारमैया ने यहां अपने घर पर जी परमेश्वर, सतीश जरकीहोली, एच सी महदेवप्पा और के वेंकटेश और केएन राजन्ना सहित अपने करीबी माने जाने वाले वरिष्ठ मंत्रियों और नेताओं के साथ बैठक की.

शिवकुमार ने किया तंज

एक कार्यक्रम को संबोधिक करते हुए, शिवकुमार ने राहुल गांधी को अपना वादा याद दिलाया. उन्होंने कहा-‘एक कहावत है कि शब्द की ताकत ही दुनिया की ताकत है यानी हमारे लिए अपना वादा निभाना ही सबसे बड़ी शक्ति है. चाहे वो जज हो, भारत के राष्ट्रपति हों, मैं, आप या आपके घर कोई भी व्यक्ति, सभी को इसका सम्मान करना चाहिए’. इसके बाद कुमार ने सीएम कुर्सी को लेकर तंज किया. उन्होंने आगे कहा ‘जो लोग मेरे पीछे खड़े हैं, उन्हें कुर्सी की कीमत नहीं पता. उन्हें जो भी कुर्सी मिलती है, उसपर बैठने के बजाय वे बेवजह खड़े रहते हैं. इस पर सभी लोग हंसने लगे. इससे पहले भी शिवकुमार राहुल गांधी को अपना वादा याद दिला चुके हैं.

1 दिसंबर तक हो सकता है फैसला

20 नवंबर को कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल के आधे रास्ते पर पहुंचने के बाद, सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच “पावर-शेयरिंग” को लेकर विवाद चल रहा है. शिवकुमार का दावा है कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ढाई साल बाद मुख्यमंत्री बदलने का वादा किया गया था, जबकि सिद्धारमैया गुट इसे मानने से इनकार कर रहा है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में सत्ता परिवर्तन पर 1 दिसंबर तक फैसला हो सकता है. खरगे, राहुल गांधी, शिवकुमार, सिद्धारमैया समेत बड़े नेताओं से चर्चा करके इस लड़ाई का समाधान निकालेंगे.

यह भी पढ़ें- बंगाल में SIR पर बवाल, 2002 की लिस्ट से गायब 26 लाख वोटरों के नाम, क्या निकलेगा समाधान?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?