Home Latest News & Updates पर्थ में इंग्लैंड की हार के बाद भड़के इयान बॉथम, कहा- मैं अब और नहीं सुन सकता कि…

पर्थ में इंग्लैंड की हार के बाद भड़के इयान बॉथम, कहा- मैं अब और नहीं सुन सकता कि…

by Sachin Kumar
0 comment

AUS vs ENG : पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की. इसी बीच इंग्लैड को लेकर देश में चर्चा होने लगी है और पूर्व क्रिकेटरों ने काफी आलोचना की है.

AUS vs ENG : पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद उसकी बैजवॉल की रणनीति एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को लेकर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम (Ian Botham) ने तीखा हमला बोला है. दो दिन में समाप्त होने वाले इस मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद बॉथम ने कहा कि अगर इंग्लैंड इसी सोच के साथ क्रिकेट खेलता रहा तो बेहतर है कि वह सीरीज खत्म होने से पहले ही अपने वतन लौटकर आ जाए.

ऑस्ट्रेलिया में टीम मजाक कर रही

इयान बॉथम ने बैजबॉल नीती को खराब बताया और कहा कि अगर इंग्लैंड की टीम अपने तरीके में बड़ा बदलाव नहीं करती है तो ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को 5-0 से जीत सकता है. बॉथम ने अपने तीखे अंदाज में कहा कि मैं अब और नहीं सुन सकता कि हम ऐसे ही क्रिकेट खेलते हैं. अगर यह बात किसी दूसरे क्रिकेटर ने कही तो मैं उस दौरान टीवी पर कुछ फेंककर फोड़ दूंगा. उन्होंने कहा कि टीम को तुरंत जागना चाहिए और इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि टेस्ट क्रिकेट आक्रामकता से नहीं खेला जाता है, बल्कि हालात और धैर्य के साथ अपने शॉट खेले जाते हैं. इसके अलावा पिच की स्थिति को समझते हुए भी अपनी स्ट्रेटजी तैयार करनी चाहिए.

रूट और स्टोक्स पर हुए हमलावर

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक्स और बल्लेबाज जो रूट को भी कड़ी चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि इन दोनों क्रिकेटरों की प्रतिष्ठा इस बात तय होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया में कैसा प्रदर्शन करके दिखाते हैं. बॉथम ने आगे कहा कि क्रिकेट दर्शक हमेशा इस बात को ध्यान में रखते हैं कि आपने ऑस्ट्रेलिया में कैसा प्रदर्शन किया था. जो रूट अभी तक 39 टेस्ट क्रिकेट में 39 शतक लगा चुके हैं और स्टोक्स को विश्वस्तरीय खिलाड़ी माना जाता है. इसके बाद भी उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में जीताना होगा. नहीं तो लोग विरासत पर सवाल खड़े करेंगे. ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन उस वक्त सामने आया है जब बैजबॉल में टेस्ट क्रिकेट को नई क्रांति बताया जा रहा है. लेकिन अब कई आक्रामक शॉट और गलत रवैये की वजह से टीम परेशानी में आ गई है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में अभी एक में ही जीत दर्ज की है, लेकिन चार मुकाबले बाकी है जिसमें इंग्लैंड सुधार करके अपना बेस्ट दे सकती है.

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026 का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगा भारत-पाक का मुकाबला; तारीख करें नोट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?